जोधपुर
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने राहुल गांधी पर करारा हमला किया है। हाल ही में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की हिंदुत्व को लेकर समझ पर सवाल उठाया था। राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी हिंदुत्व की नींव के बारे में भी नहीं जानते हैं। वह कैसे हिंदू हैं? इसका जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा हिंदुत्व हिमालय से ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है इसे समझना आसान नहीं है।
पीएम ने कहा, ‘मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान है या नहीं, राजस्थान इस मुद्दे पर वोट करेगा? इस बार भी राजस्थान कांग्रेस के झूठ को, मूर्खतापूर्ण तर्क को स्वीकार करने वाला नहीं है।’
कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस झूठ फैलाने की एक यूनिवर्सिटी बन गई है। जहां प्रवेश करते ही झूठ की पीएचडी का जन्म शुरू हो जाता है और जो यहां ज्यादा झूठ बोलता है उसे बड़ा पद दिया जाता है।’ राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के एक नेता सोचते हैं कि जाति समीकरण साध लेने से ही वोट मिल जाते हैं। राजनीति में कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। वे सोचते हैं कि यहां तो एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की बारी होती है। लेकिन वह भूल जाते हैं कि इसी धरती ने भैरों सिंह शेखावत को दो-दो बार सरकार बनाने का मौका दिया है।
बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था, ‘हिंदुत्व का सार क्या है? गीता क्या कहती है? वह ज्ञान हर किसी के साथ है, ज्ञान आपके चारों ओर है। प्रत्येक जीवित चीज के पास ज्ञान है। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्व की नींव के बारे में नहीं जानते। वह किस प्रकार के हिंदू हैं।’
‘कांग्रेस ने लिखित में कहा था, भगवान राम का कोई प्रमाण नहीं’
राहुल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ऋषि मुनियों ने भी कभी दावा नहीं किया कि उनको हिंदू और हिंदुत्व का पूरा ज्ञान है। ये इतना विशाल है कि इस पूरे ज्ञान को समेटना इंसान के बस की बात नहीं है। इस ज्ञान का भंडार मेरे पास है, मैं ऐसा दावा कभी नहीं कर सकता, लेकिन नामदार कर सकते हैं। राम पर कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने लिखित में कहा था कि भगवान राम का कोई प्रमाण नहीं है, उन्होंने कहा कि यह काल्पनिक पात्र है। अब ये मुझसे पूछ रहे हैं कि मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान है कि नहीं।
स्थानीय मुद्दों पर भी राहुल को घेरा
राजस्थान में बुनियादी मुद्दों को उठाते हुए भी पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला। मोदी ने कहा, ‘शौचालय न होने की वजह से हमारी माताओं-बहनों को कितनी तकलीफें झेलनी पड़ी, क्या पहले की सरकारों को इसके बारे में सोचना नहीं चाहिए था? मैंने इस बारे में सोचा लेकिन नामदार को ये दिखाई नहीं देता।’
‘यहां के लोगों से कोई नाराज हो ही नहीं सकता’
राजस्थान में फिर सरकार बनाने का दावा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के सपने हर राज्य में चूर-चूर हो गए हैं, यहां पर भी वही हाल होने वाला है। पीएम ने कहा, ‘इन कांग्रेस वालों को पता नहीं है कि आप जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा।’ जोधपुर के लोगों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा, ‘यहां के लोगों की मिठास के कारण कोई नाराज हो ही नहीं सकता। जोधपुर की मिठाइयों के साथ-साथ यहां की बोली भी मीठी है। स धरती पर बिच्छू को भी बिच्छू जी बोलते हैं।’