Tuesday , July 8 2025
ताज़ा खबर
होम / खेल / बारिश अफगानिस्तान के लिए वरदान बनी ! चैम्पिंयस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका

बारिश अफगानिस्तान के लिए वरदान बनी ! चैम्पिंयस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका

लाहौर
पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान टीम के लिए सुनहरा मौका बनता दिख रहा है. उसके पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का चांस है. अफगान टीम को यह मौका बारिश के चलते मिला है. मगर सेमीफाइनल के लिए अब भी अफगान टीम को अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी. साथ ही एक बार फिर खेल जगत को हैरत में डालना होगा.

दरअसल, मंगलवार (25 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होना था. मगर बारिश के कारण यह मैच पूरी तरह धुल गया. बगैर कोई बॉल कराए इस मैच को रद्द कर दिया गया.

ग्रुप-बी में सेमीफाइनल का समीकरण उलझा

मैच रद्द होने से दोनों टीमों साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को 1-1 अंक मिला. इस तरह दोनों टीमों के बराबर 3-3 पॉइंट्स हो गए हैं. बेहतर नेट रनरेट 2.140 के साथ अफ्रीकी टीम अपने ग्रुप-बी में टॉप पर है. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट 0.475 का है.

इसके बाद इंग्लैंड और अफगानिस्तान हैं. दोनों ने अब तक 1-1 मैच खेला और दोनों में उन्हें हार मिली है. इस मैच के रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया टीम को थोड़ा फायदा हुआ है. जबकि इंग्लैंड और अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति बन गई है. इस तरह ग्रुप-बी में सेमीफाइनल का समीकरण उलझ गया है. जबकि अफगान टीम के लिए सुनहरा मौका सामने आया है.

आइए जानते हैं ग्रुप-बी में कैसा है सेमीफाइनल का समीकरण…

– ऑस्ट्रेलिया को अब ग्रुप में अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. सेमीफाइनल के लिए कंगारू टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. यह मैच जीतते ही टीम के 5 अंक होंगे और वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी.

– अफ्रीका को भी अपना आखिरी मुकाबला खेलना है, जो इंग्लैंड के खिलाफ होगा. यह मैच उसके लिए करो या मरो वाला होने वाला है. सेमीफाइनल में एंट्री के लिए अफ्रीका को भी यह मैच हर हाल में जीतना होगा. यदि यह दोनों मैच के नतीजे इसी तरह आते हैं तो ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका 5-5 अंक के साथ सेमीफाइनल में होंगे. जबकि इंग्लैंड और अफगान टीम बाहर होगी.

– दूसरी ओर इंग्लैंड टीम को अभी 2 मैच खेलने हैं, जो अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैं. इंग्लिश टीम यदि यह दोनों मैच जीतती है तो वो सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. उसके साथ कंगारू टीम भी क्वालिफाई कर लेगी. जबकि अफ्रीका बाहर हो जाएगी.
– अफगानिस्तान टीम को भी अभी 2 मैच खेलने हैं. यह दोनों मुकाबले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं. अफगान टीम यदि पूरी ताकत लगाती है और यह दोनों मैच जीत लेती है, तो वो सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. इस स्थिति में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों बाहर होंगी. जबकि अफ्रीका क्वालिफाई कर लेगी.

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को पहले भी हरा चुकी अफगान टीम

इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही अफगानिस्तान टीम को कमजोर आंका जाता हो, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उसे बड़ी टीमों को हराना नहीं आता. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगान टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी तीन मजबूत टीमों को करारी शिकस्त देकर अपना लोहा मनवाया था.

इस वर्ल्ड कप में अफगान टीम ने अपनी चौथी जीत नीदरलैंड्स के खिलाफ हासिल की थी. यदि उस टूर्नामेंट में यह टीम एक मैच और जीत लेती तो सेमीफाइनल की दावेदार हो सकती थी. इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के भी पसीने छुड़ा दिए थे.

291 रनों का टारगेट हासिल करने में कंगारू टीम के 7 विकेट गिर गए थे. एक समय यह मैच अफगान टीम के हाथों में दिख रहा था. इसी मैच में चोटिल होने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. यदि मैक्सवेल का विकेट गिरता तो यह मैच अफगान टीम जीत सकती थी.

अफगानिस्तान टीम टी20 फॉर्मेट में एक बार ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा चुकी है. ऐसे में उसके पास बड़ी टीमों को हराने की काबिलियत है. उसे कम नहीं आंका जा सकता. ऐसे में यदि इस बार फिर अफगान टीम ने अपना वही जुनून दिखाया और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे दी तो वो इतिहास रच देगी.

अफगानिस्तान के लिए इतिहास रचने का मौका

अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें बुधवार को लाहौर में भिड़ेंगी. इस मुकाबले में राशिद खान इतिहास रच सकते हैं. उनके पास बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अगर राशिद ने 2 विकेट ले लिए तो वे 200 वनडे विकेट पूरे कर लेंगे. अफगानिस्तान और इंग्लैंड का यह मुकाबला सेमीफाइनल के लिहाज से भी अहम होने वाला है.

दरअसल राशिद खान ने अभी तक 112 वनडे मैचों में 198 विकेट झटके हैं. अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट ले लेते हैं तो 200 वनडे विकेट पूरे कर लेंगे. राशिद का एक मैच में 18 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है. वजह ये है कि अभी तक अफगानिस्तान के लिए कोई भी गेंदबाज 200 विकेट नहीं ले पााया है. राशिद ऐसा करने वाले टीम के पहले गेंदबाज बन सकते हैं.

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप तीन गेंदबाज –

अफगानिस्तान के लिए वनडे में राशिद ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वे 198 विकेट के साथ टॉप पर हैं. लिस्ट में मोहम्मद नबी दूसरे नंबर पर हैं. नबी ने 171 मैचों में 174 विकेट चटकाए हैं. उनका एक मैच में 17 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. दौलत जादरान तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 82 मैचों में 115 विकेट झटके हैं.

सेमीफाइनल के लिहाज से अहम होगा मुकाबला –

अफगानिस्तान और इंग्लैंड का मैच काफी अहम होगा. इन दोनों टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक एक-एक मैच खेला है और इसमें हार का सामना किया है. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. जबकि अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को हराया था. अगर दोनों टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो बचे हुए मैचों को हर हाल में जीतना होगा.

अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया

अफगानिस्तान ने लगातार पिछली 3 वनडे सीरीज जीती हैं. सितंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शारजाह में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें 2-1 से शानदार जीत दर्ज की थी. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि अफगान टीम के पास अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को भी हराने की क्षमता है.

इसके बाद अफगान टीम ने शारजाह के मैदान पर ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से करारी शिकस्त दी. चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले अफगानिस्तान टीम ने जिम्बाब्वे दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली, जिसमें 2-0 से जीत दर्ज की. एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.

बता दें कि ग्रुप-ए से सेमीफाइनल की 2 टीमें तय हो गई हैं.  भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Slot Gacor
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login