उत्तर प्रदेश के बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगे टिकट बेचने के मामले में रेलवे ने कार्रवाई की है. रेलवे ने इस मामले में रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुरेश कुमार, चित्रा कुमारी और मुख्य आरक्षण प्रबंधक ओंकारनाथ को निलंबित कर दिया है. रेलवे ने अपनी जांच में तीनों कर्मचारियों को आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया, इसी के बाद तीनों पर कार्रवाई की गई.
रविवार को एक व्यक्ति ने बाराबंकी स्टेशन से टिकट खरीदा था. इस टिकट पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी थी. इसके साथ ही केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का विज्ञापन छपा था. प्रधानमंत्री की फोटो देखकर यात्री ने जब जानकारी लेनी चाही तो काउन्टर से उसे भगा दिया गया. रेलवे अधिकारियों से निराश होकर इस युवक ने अपनी बात मीडिया के समक्ष रखी.
यात्री मोहम्मद एस रिजवी नामक युवक ने बाराबंकी से बनारस तक की यात्रा का टिकट बाराबंकी जंक्शन के टिकट काउंटर से लिया था. रिजवी ने बताया कि उसे जो टिकट मिला, उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोटो छपी थी. फोटो देखकर उसे ख्याल आया कि चुनाव आचार संहिता लागू है और ऐसे में इस तरह के टिकट का वितरण किया जाना आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. इस बात की जानकारी लेने जब वह टिकट काउन्टर पर वापस गया तो उसे वहां से भगा दिया गया.