Wednesday , November 19 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / रेलवे का बड़ा निर्णय: फरवरी 2026 तक 24 ट्रेनें स्थायी रूप से रद्द, जानें कारण

रेलवे का बड़ा निर्णय: फरवरी 2026 तक 24 ट्रेनें स्थायी रूप से रद्द, जानें कारण

नई दिल्ली

सर्दियों में घने कोहरे का असर सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, बल्कि ट्रेनों के संचालन पर भी गहराई से पड़ता है। विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेनें धीमी चलानी पड़ती हैं, जिससे समय पालन और सुरक्षा दोनों प्रभावित होते हैं। इसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने बड़ा बदलाव किया है।

रेलवे ने 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक 12 जोड़ी यानी 24 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। इसके अलावा 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी और 14 ट्रेनों को सप्ताह में निर्धारित दिनों पर ही चलाया जाएगा, यानी उनके फेरों में कटौती की गई है। इस संबंध में रेलवे ने आधिकारिक सर्कुलर जारी किया है।

पूरी तरह रद्द ट्रेनों की सूची

    ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस – 02.12.25 से 27.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 14111 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस – 01.12.25 से 25.02.26 तक रद्द  
    ट्रेन नंबर 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. – 05.12.25 से 27.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. – 07.12.25 से 01.03.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस – 02.12.25 से 27.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस – 03.12.25 से 28.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 06.12.25 से 28.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 04.12.25 से 26.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस – 04.12.25 से 26.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस – 02.12.25 से 24.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस – 03.12.25 से 02.03.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस – 01.12.25 से 28.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस – 01.12.25 से 27.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस – 03.12.25 से 01.03.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस – 01.12.25 से 23.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस – 02.12.25 से 24.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस – 04.12.25 से 26.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस – 05.12.25 से 27.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस – 01.12.25 से 26.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 14112 प्रयागराज जं.-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – 01.12.25 से 25.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस – 01.12.25 से 02.03.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस – 02.12.25 से 03.03.26 तक  
    ट्रेन नंबर 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस – 01.12.25 से 25.02.26 तक रद्द

ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस – 03.12.25 से 27.02.26 तक रद्द

जिन ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है

कई ट्रेनों को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है, लेकिन इनके संचालन को सप्ताह में कुछ विशिष्ट दिनों तक सीमित कर दिया गया है।

    यात्रीगण ध्यान दें! April 2026 तक रेलवे ने 22 ट्रेनें कीं रद्द

    ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस तिथि01.12.25 से 26.02.26 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस तिथि 02.12.25 से 27.02.26 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस तिथि 02.12.25 से 28.02.26 तक प्रत्येक मंगल, गुरुवार और शनिवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस तिथि 03.12.25 से 01.03.26 तक प्रत्येक बुध, शुक्र और रविवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस तिथि 07.12.25 से 22.02.26 तक प्रत्येक रविवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस तिथि 09.12.25 से 24.02.26 तक प्रत्येक मंगलवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस तिथि 07.12.25 से 22.02.26 तक प्रत्येक रविवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस तिथि 09.12.25 से 24.02.26 तक प्रत्येक मंगलवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस तिथि 06.12.25 से 28.02.26 तक प्रत्येक शनिवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस तिथि 08.12.25 से 02.03.26 तक प्रत्येक सोमवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस तिथि 04.12.25 से 26.02.26 तक प्रत्येक गुरुवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस तिथि 03.12.25 से 25.02.26 तक प्रत्येक बुधवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तिथि 03.12.25 से 25.02.26 तक प्रत्येक रवि और बुधवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस तिथि 05.12.25 से 27.02.26 तक प्रत्येक मंगल एवं शुक्रवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस तिथि 03.12.25 से 28.02.26 तक प्रत्येक बुधऔर शनिवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस तिथि 05.12.25 से 27.02.26 तक प्रत्येक शुक्र और सोमवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस तिथि 02.12.25 से 24.02.26 तक प्रत्येक मंगलवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस तिथि 03.12.25 से 25.02.26 तक प्रत्येक बुधवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस तिथि 06.12.25 से 28.02.26 तक प्रत्येक शनिवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस तिथि 09.12.25 से 03.03.26 तक प्रत्येक मंगलवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15033 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस तिथि 01.12.25 से 11.02.26 तक प्रत्येक सोम, मंगल और बुधवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15034 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तिथि 01.12.25 से 11.02.26 तक प्रत्येक सोम, मंगल और बुधवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस तिथि 01.12.25 से 01.02.26 तक प्रत्येक रवि, सोम, बुध और शुक्रवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तिथि0 1.12.25 से 01.02.26 तक प्रत्येक रवि, सोम, बुध और शुक्रवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस तिथि 03.12.25 से 11.02.26 तक प्रत्येक बुधवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस तिथि 04.12.25 से 12.02.26 तक प्रत्येक गुरुवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस तिथि 02.12.25 से 14.02.26 तक प्रत्येक मंगल और शनिवार को रहेगी रद्द
    ट्रेन नंबर 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस तिथि 03.12.25 से 15.02.26 तक प्रत्येक बुध और रविवार को रहेगी रद्द

यह कटौती दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच लागू रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

ये ट्रेनें पूरे रूट पर नहीं, बल्कि केवल कुछ सेक्शन में नहीं चलेंगी:

    ट्रेन नंबर 12177 हावड़ा–मथुरा चंबल एक्सप्रेस: आगरा कैंट–मथुरा जंक्शन के बीच 05.12.25 से 27.02.26 तक रद्द
    ट्रेन नंबर 12178 मथुरा–हावड़ा चंबल एक्सप्रेस: मथुरा जंक्शन–आगरा कैंट के बीच 01.12.25 से 23.02.26 तक रद्द

क्यों उठाया गया ये कदम?

    कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम होती है।
    ट्रेनें बहुत धीमी चलानी पड़ती हैं, जिससे देरी और सुरक्षा जोखिम बढ़ते हैं।
    रेलवे हर साल सर्दियों में इसी तरह के प्रबंधन बदलाव करता है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

    यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांचें।
    टिकट रद्द होने पर रिफंड रेलवे नियमों के अनुसार मिलेगा।
    वैकल्पिक ट्रेनें और समय सारणी चेक कर लें ताकि यात्रा प्रभावित न हो।