
(संतोष कुमार मीना)
आम सभा, गुना। 
जिले के कुंभराज स्थित रेलवे स्टेशन की जर्जर बिल्डिंग टूटने से अचानक हडक़ंप मच गया। सायरन बजने के साथ ही वहां मौजूद यात्रियों ने अफरा-तफरी के माहौल में अपना बचाव भी किया। जिससे गनीमत यह रही कि लोग उस वक्त सतर्क हो गए जिससे वह बाल-बाल बच गए।
दरअसल यह घटना गुरूवार सुबह लगभग 5 बजे की है जब कुंभराज स्टेशन का भवन गिर गया। हालांकि इस बीच कई यात्री बाल-बाल बच गए। बताया गया है कि 60 साल पहले इस स्टेशन का भवन बना था। साबरमती, कोटा-इंदौर, नागदा-बीना जैसी कई ट्रेनों में यात्री टिकट के लिए परेशान होते रहे। इस दौरान स्टेशन के अधिकारियों का कहना था कि स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण टिकट नहीं मिल पाएंगे, इसलिए वह दूसरे स्टेशन पर जाकर टिकट ले सकते हैं।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					