कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी मानहानि के मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलों के गुलदस्ते के साथ उनका स्वागत किया. राहुल के खिलाफ यह केस अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) और उसके चेयरमैन अजय पटेल ने दायर किया है.
कोर्ट में पेश होने के अलावा राहुल अहमदाबाद के सर्किट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. कोर्ट में पेशी खत्म होने के बाद वह शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
एडीसीबी और पटेल ने कोर्ट में अपील दायर कर कहा था कि दोनों ही नेताओं के आरोप झूठे हैं और बैंक ने ऐसा कोई काम नहीं किया है. उन्होंने बताया था कि बैंक के पास इतना पैसा ही नहीं था कि वो इतनी बड़ी रकम को बदल सके. गौरतलब है कि इस बैंक के निदेशकों में से एक अमित शाह भी हैं.