Thursday , October 30 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / राहुल गांधी पर बोलते वक्त मर्यादा भूले BJP नेता, दी मां की गाली

राहुल गांधी पर बोलते वक्त मर्यादा भूले BJP नेता, दी मां की गाली

लोकसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे प्रचार तेज हो रहा है, वैसे ही नेताओं की बयानबाजी का स्तर भी गिरता जा रहा है. अभी समाजवादी पार्टी नेता आजम खान का बयान सुर्खियों में बना हुआ ही है कि एक और बयान सामने आया है जिसपर बवाल हो गया है. हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें मां की गाली दी.

बीजेपी नेता ने कहा, ‘भैया, तेरी मां की ज़मानत हुई है, तेरी ज़मानत हुई है, तेरे जीजे की ज़मानत हुई है. पूरा टब्बर ही ज़मानती है, भाई तू कौन होता है जज की तरह चोर बोलने वाला है.’

इस दौरान उन्होंने मंच से जिक्र किया कि मैंने फेसबुक पर एक व्यक्ति ने लिखा जो मैं मंच से नहीं बोल सकता हूं. हम उनके (राहुल) बारे में नहीं बोल सकते, क्योंकि वो पार्टी के लीडर हैं. सतपाल सिंह सत्ती ने एक फेसबुक पोस्ट पड़ते हुए कहा कि अगर इस देश का चौकीदार चोर है, और तू बोलता है तो तू ****** है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए राफेल डील में कथित घोटाले का मुद्दा उठा रहे हैं. इसी के तहत वह चौकीदार चोर है का नारा लगवा रहे हैं. राहुल गांधी अपनी हर रैली में चौकीदार चोर है का नारा लगवाते हैं.

बता दें कि इस चुनाव में अभी तक कई नेताओं के बयान चर्चा का विषय बन गए हैं, जिनका स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है. फिर चाहे वह आजम खान की तरफ से जया प्रदा को लेकर दिया गया भाषण हो, या फिर बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल की तरफ से मायावती और अखिलेश के गठबंधन को लेकर भी की गई टिप्पणी हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)