मध्यप्रदेश, राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपने फैसले के बारे में जानकारी पहले ही दे दी है. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का फैसला तो हो चुका है, लेकिन औपचारिक घोषणा के बाद पता लगेगा कि वहां किसके सिर पर मुख्यमंत्री का ताज रखा गया.
फोटो ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने Reid Hoffman के कोट्स का हवाला देते हुए लिखा कि आपने दिमाग में कोई भी शानदार रणनीति बनाई हो, लेकिन यदि आप सोलो गेम खेलते हो तो एक टीम से आप हमेशा हारेंगे. राहुल का ये कोट किस ओर इशारा कर रहा, अब इस पर कयास लगने शुरू हो गए हैं.
Dainik Aam Sabha