Monday , January 19 2026
ताज़ा खबर
होम / खेल / जूडो में राधिका सैनी का कमाल! गोल्ड जीतकर नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुई सेलेक्ट

जूडो में राधिका सैनी का कमाल! गोल्ड जीतकर नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुई सेलेक्ट

मुरादाबाद
 दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा राधिका सैनी ने जूडो में शानदार प्रदर्शन कर मुरादाबाद और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत हुई राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में राधिका ने जूनियर वर्ग की जुडो की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

माता-पिता को दिया जीत का श्रेय
राधिका ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और स्कूल के शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके निरंतर अभ्यास और मार्गदर्शन का परिणाम है. राधिका का सपना है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय पदक जीतें. राधिका की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस सफलता से अन्य छात्रों को भी खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी.

इससे पहले भी जीत चुकी है दर्जनों मेडल
राधिका इससे पहले भी एक दर्जन से अधिक मेडल जीत चुकी है. उन्होंने बंडल स्तरीय राज्य स्तरीय सहित कई प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया था जहां से गोल्ड सिल्वर आदि मेडल हासिल किए हैं. उनका कहना है कि वह इसी क्षेत्र में आगे बढ़ाकर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं और देश के लिए खेलना चाहती हैं।