Friday , October 31 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / PWD अगले पंद्रह दिन में 200 करोड़ रुपए से सड़कों के चौड़ीकरण और चौराहा विकास काम करेगा

PWD अगले पंद्रह दिन में 200 करोड़ रुपए से सड़कों के चौड़ीकरण और चौराहा विकास काम करेगा

भोपाल
शहर में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और वित्तवर्ष की अंतिम तिमाही ने लोक निर्माण विभाग के बजट को खर्च करने की रफ्तार बढ़ा दी है। अगले पंद्रह दिन में विभाग 200 करोड़ रुपए के काम देगा। इनके वर्कऑर्डर तैयार किए जा रहे हैं।

 शहर की सड़कों के चौड़ीकरण और चौराहा विकास के लिए ये राशि खर्च की जाएगी। गौरतलब है कि करीब 65 करोड़ रुपए जीआइएस के नाम पर पहले ही सड़कें पर पीडब्ल्यूडी खर्च कर रहा है।

126 छोटी-बड़ी सड़कों पर चल रहा काम
पीडब्ल्यूडी की शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में इस समय 126 छोटी-बड़ी सड़कों पर काम चल रहा है। इनमें से 32 सड़कों को निर्माण के दौरान ही चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा। 17 सड़कों ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी है, जबकि 15 सड़कों शहरी क्षेत्र की है। मौजूदा रॉयल मार्केट से करोद फाटक तक बन रही सड़क में भी एक अतिरिक्त लेन इस बजट से जोड़ी जाएंगी।

22 चौराहे होंगे विकसित
विभाग बावड़िया से लेकर गुलमोहर, शाहपुरा, अरेरा कॉलोनी, करोद, बैरागढ़, नीलबड़- रातीबढ़- कलखेड़ा तक नए चौराहा विकसित करेगा। यहां बीते डेढ़ साल के दौरान बनी सड़कों के चौराहे बनाने बाकी हैं। अभी कोलार सिक्सलेन के चौराहा पर ही काम बाकी है। ऐसे में इन्हें विकसित करने व सौंदर्यीकरण पर बजट खर्च होगा।

– निवेशकों के स्वागत पर 125 करोड़ खर्च होंगे ठ्ठ नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के पास 12 करोड़ का है बजट

– तीन की करोड़ की लागत से दीवारों पर बनेंगे रंग-बिरंगे चित्र

– लाइटिंग पर करीब पौने 4 करोड़ रुपए होंगे खर्च

– 92 लाख की लागत से लैंप पोस्ट और पार्कों में लाइटिंग

– पूरे भोपाल शहर में 1400 कमरे पहले ही हो गए बुक

– मेहमानों के लिए इंदौर से बुलाए गए खास खानसामे

– भोपाल पुलिस के सभी जवानों की छुट्टियां हुई रह

– भोपाल के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे करीब 3 हजार जवान

सीएम के सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा
भोपाल. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) के आयोजन से संबंधित तैयारियों का मुख्यमंत्री के सचिव सिबि चक्रवर्ती, संभाग आयुक्त संजीव ङ्क्षसह, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम ङ्क्षसह और निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं शहर का निरीक्षण किया।

उन्होंने स्टेट हेंगर से लेकर राजा भोज विमानतल तक के मार्गों, सेंट्रल वर्ज, साइड वर्ज, फुटपाथ, पार्क और फाउंटेन आदि के सौंदर्यीकरण कार्यों का अवलोकन किया। इस मौके पर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को तैयारियों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई।

बजट के अनुसार काम पूरे कर रहे
जीआइएस के तहत हम विभाग की सड़कों का सुधार कर रहे हैं। अभी कुछ काम दिए जा रहे हैं। हम तय बजट के अनुसार काम पूरा कर रहे हैं।
-संजय मस्के, सीई पीडब्ल्यूडी भोपाल केपिटल जोन