
आम सभा, राकेश कुकरेजा, भोपाल : सिंधु सेना द्वारा शाहजहांनाबाद काली जी के मंदिर में भगवान श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा के समक्ष हवन एवं पूजन कर प्रदेश भर में अच्छी बारिश की कामना की गई।
इस अवसर पर सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि भगवान श्री झूलेलाल वरूण के अवतार माने जाते हैं प्रदेश में बारिश ना होने की वजह से जल के देवता भगवान झूलेलाल जी की आज पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश की प्रार्थना की गई इस अवसर पर पंडित विजय वाजपेई, अनिल थारवाणी, सुमित आहूजा, राजेश सोनी, दर्शन कुकरेजा, राकेश कृपलानी, रवि बजाज, विकास वाधवानी, संजय माधवानी, विजय चगलानी, अभिषेक, सुशील, भीषम आहूजा सहित बड़ी संख्या में सिंधु सेना के साथ उपस्थित थे।
Dainik Aam Sabha