आम सभा, चंदेरी : आज लाक डाउन का सातवां दिन है जहां जनता परेशान होती नजर आई,हर आदमी अपने घर पहुंचना चाहता है। वाहनों का आवागमन पूरे तरीके से ठप्प है। आदमी पैदल ही चलने को मजबूर हैं। कोई कटनी से कोई रीवा से कोई होशंगाबाद से पैदल परेशान होता आ रहा है। इन पैदल यात्रियों के पास न कोई मेडीकल जांच के दस्तावेज हैं ना कोई परमीशन बस घर पहुंचना चाहता है। पर कल से प्रदेश में आदेश हो गया कि एक जिलें से दूसरे जिले में भी नहीं आ जा सकते हैं।अब इन विपरीत परिस्थिति में ओर परेशान हो जातें हैं।
इन विपरीत परिस्थिति में आगे आए जन सेवक
इन विपरीत परिस्थिति में हमारे शहर चंदेरी के नवयुवक मंडल की टीम के साथ प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनसेवा में लगे हुए हैं। इस युवा टीम के घनश्याम परिहार पप्पू ,शरीफ दरबार,गौरव श्रीवास्तव, शोभित पंडा, मोहित जैन,सोनू सोनी, बृजेश सिहारे आदि लोग आगे आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। घनश्याम परिहार की पूरी टीम रात दिन पुराने बस स्टैंड के सामने लंगर लगा कर खाना खिला रहे हैं। और जरुरतमंद के लिए खाना पहुंचाया भी जा रहा है। जिसमें इनकी टीम बराबर सेवा में लगे हुए हैं।
मदरसा समिति भी आगे आईं
मदरसा दारुल उलूम मोहम्मदी शाहबुद्दीन नूरी चंदेरी गुमट मोहल्ला झदे की मस्जिद चंदेरी के द्वारा भी कोरोना वायरस के चलते आ रही समस्याओं एवं लोगों की मदद के लिए चंदेरी निवासियों ने दारुल उलूम मोहम्मदी शहाबुद्दीन नूरी अगेंस्ट फाइट कोरोना इस कमेटी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट निशुल्क बांटने का इंतजाम झदे की मस्जिद पर किया है जिसमें 1 सप्ताह तक का काम आ सकने वाले सारे सामान आटा चावल साबुन शकर तेल तोष,प्याज लहसुन हरी मिर्च लाल मिर्च पिसा धनिया हल्दी नमक आलू टमाटर कपड़े धोने का साबुन दाल तुवर दाल मसूर यह सभी सामान जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की एक छोटी सी कोशिश मदरसे की कमेटी द्वारा की जा रही है।
कमेटी के सदस्यों में मोहम्मद सलीम जावेद, अशफाक खान हाशिम मोहम्मद दलाल आवेश अंसारी, मुफीद बनारसी रिजवान दलाल, शादाब अंसारी ,वसीम मोहम्मद, शब्बीर अंसारी, ताबिश मोहम्मद, अरशद रजा, नकीब अंसारी, मजहर अंसारी ,समीर दरबान ,जुबेर खान ,मुबीन दलाल आदि लोगों ने यह व्यवस्था की है।
नगर रक्षा समिति भी सेवा में
थाना चंदेरी के समस्त स्टाफ के साथ चंदेरी नगर रक्षा समिति के नवजवान भी अपनी सेवाएं देना अपना कर्तव्य समझ रहे हैं।ओर रात दिन निष्ठा और ईमानदारी से अपना शहरहित में योगदान दें रहें हैं। नगर रक्षा समिति के अध्यक्ष मोजुद्दीन ने बताया कि हम लोग दस आदमी अलग-अलग पोइंट पर रहकर पुलिस जवानों के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनमें मेरे साथ महेश कुशवाहा,वीरेंद्र जोशी पुष्पेंद्र यादव, तशहीर अहमद, राजकुमार कुशवाहा, सुल्तान, सोनू ,नौशाद आदि लोग अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जनसेवक भी किसी से कम नहीं
जहां पुलिस जवान, प्रशासन, नगरपालिका, मीडिया सतत जनसेवा में लगें हुए हैं तो वहीं पर अन्य समिति भी आगे आईं हैं ऐसे ही जैन मिलन समिति द्वारा हमारे ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों कर्मचारियों, पत्रकारों का स्वल्पाहार करा कर इनका होंसला बड़ा रहें हैं। जिनमें राजेश जैन बारी वाले, ममता जैन रामनगर, अनिल जैन, आदि लोग सेवा में लगे हुए हैं।
ममता जैन रामनगर ने बताया कि मेरे साथ मेरी बिटिया भी जनसेवा कर रही है।जो हम लोग ने चाय नाश्ता उपलब्ध करा रहे हैं सब मैंने अपने केंटीन पर ही बनाया है।इसका स्वाद एस डी ओ पी श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने भी लिया और इन लोगों की तारीफ की।
ज़िले की सीमा पर भी पुलिस के साथ जनसेवक जनसेवा में
कल से एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी पाबंदी लगा दी है तो जिले कि सीमा पर तैनात पुलिस की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। हसारी से शिवपुरी जिले की सीमा शुरू हो जाती है। सीमा पर ए एस आई गजराज सिंह अपनी टीम के साथ मुस्तैदी के साथ अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं आपके साथ हसारी खैरा सरपंच कृपाल सिंह लोधी,नन्द किशोर लोधी भी सेवा दे रहे हैं और सीमा पर जरुरतमंदो की जरूरत पूरी कर रहे हैं।
सीमा पर कयी वाहनों में सवार यात्री नज़र आये। परमीशन होने के बाद भी राज्य शासन के आदेश अनुसार जिले की सीमा सील्ड होने पर प्रवेश के लिए परेशान होते नजर आए।पर प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन दे रहा है। रूकने, खाने आदि कि व्यवस्था कर रहा है। प्रशासन के साथ साथ बहुत से संगठन आगे आ रहें हैं और अपने तरीके से अपनी सेवाएं शहर हित में दें रहें हैं।