आम सभा, भोपाल ।
म.प्र.के निजी बस कर्मचारियों को राशन एवं राहत राशि न देनै और म.प्र.के स.प.निकर्मचारियों को 19माह से वेतन न भुगतान करने सहित असंचालित निजी बसों का टेक्स माफ न करने के बिरोध में म.प्र.ट्राँसपोर्ट बर्कर्स फेडरेशन इंटक आगामी 17अगस्त 2020 को 11बजे से म.प्र.की राजधानी भोपाल में फेडरेशन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर वर्मा जी के नेत्रत्व में मुख्यमंत्री निवास पर धरना देकर जंगी प्रदर्शंन करेगा।
प्रेस को जारी बयान में फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री प्रवेश मिश्रा, सयुक्त महामंत्री रामराज तिवारी प्रदेश सचिव के. एन.प्रजापति ,प्रवक्ता विजय कुमार शर्मा ने कहा है कि 22मार्च से लाँकडाउन होने के दिनांक से म.प्र.में आज दिनांक तक यात्री बसे असंचालित होने से बसों पर कार्य करने वाले चालक, परिचालक, हेल्पर मेकेनिक, एजेन्ट पूर्ण रुप से बेरोजगार होने से और म.प्र.स.प.नि.कर्मचारियों को 1 9माह से वेतन न मिलने के कारण भखों मरने की स्थति में है। मुख्यमंत्री सहित अन्य जिम्मेदारों को वार वार ग्यापन, पत्र देने उपरान्त भी सरकार ने न तो राशन दिलवाया न राहत राशि दी और न ही स.पनि.कर्मचारियों को वेतन दिया। साथ ही निजी बस संचालकों की बसों का टैक्स माफ नहीं किया है न अन्य मांगो पर ध्यान दिया जिससे संचालक एवं कर्मचारी भारी आर्थिक संकट में फस गयें हैं। वे अपने परिवार के भरणपोषण एवं भविष्य को लेकर चिंतित हैं।पर सरकार के कानों पर जूँ नहीं रेग रही है।
फेडरेशन नेताओं कहा कि छोटे बस संचालको जो मालिक सहकर्मचारी हैं की हालत तो और भी दयनीय है उपरोक्त समस्याओं के साथ साथ उनपर बैंक का कर्जा ब्याज सहित बड़ता जा रहा है।
अब हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई मार्ग शेष नहीं बचा है। आंदोलन हमारा सौक नहीं मजवूरी है।हमारी मुख्य मांगे हैं–
रक्षावंधन पर स.प.नि.कर्मचारियों को सम्पूर्ण बकाया वेतन का भुगतान कराया जावे, निजी चालक, परिचालक, हेल्पर, मेकेनिक, एजेन्ट जिनके पास नीले पीले राशन कार्ड नहीं हैं उन्हे भी निशुल्क राशन दिया जावे,7500रुपये प्रतिमाह राहत राशि बसों का संचालन न होने तक दी जावे, बसें संचालित होने पर कोरोना वारियर्स घोषित किया जावे, असंचालित बसों का 6माह का टैक्स शून्य कर दिसम्वर माह तक कर रहित संचालन कराया जावे। नाँन यूज की अबधि सामान्य स्थिति होने तक बड़ाई जावे, ई.एम.आई.अबधि ब्याज रहित की जावे, असंचालित समय के बराबर बीमा एक्सपायरी डेट बड़ाई जावे आदि।
फेडरेशन महामंत्री ने कहा कि यदि सरकार आन्दौलन नहीं चाहती तो10अगस्त तक हमारी सभी मांगे पूरी की जावें। अन्यथा आंदोलन निश्चित है। यदि भोपाल की स्थति संकृमण मुक्त नहीं हुई और प्रशासन ने अनुमति नहीं दी तो जो जहां पर रहेगा वहीं बिरोध प्रदर्शन किया जावेगा और सामान्य स्थति होने पर सी.एम.हाउस पर प्रदर्शन अवस्य होगा तथा जरुरत पड़ी तो गिरफ्तारी भी दी जावेगी।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / निजी बस एवं स.प.नि कर्मचारियों की मांगों को लेकर 17 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास पर धरना एवं जंगी प्रदर्शन