चंदेरी संवाददाता विशाल सोनी की स्पेशल रिपोर्ट : नागरिकता संशोधन बिल 2019 कैब का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया चंदेरी में अभी इस बिल के विरोध में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कैब 2019 और एनआरसी का विरोध करते हुए मुस्लिम समाज ने दरगाह हजरत मखदूम शाह विलायत से जुलूस के रूप में जिसमें सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने हिस्सा लिया जो सदर बाजार से होकर तहसील कार्यालय पहुंचा और एसडीएम चंदेरी को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया की भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र जिसमें सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं हम लोग डॉक्टर अंबेडकर गांधीवादी और अब्दुल कलाम आजाद की विचारधारा के लोग हैं जबकि अभी हम पर नागरिकता संशोधन बिल 2019 धार्मिक आधार पर इस भारत सरकार ने थोप दिया है जिसकी हम निंदा करते हैं और राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन में इस नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 केब को वापस देने की मांग करते हैं
जुलूस में मुस्लिम समाज के सभी लोगों ने हिस्सा लिया और लगभग 5000 लोगों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर इस बिल का पुरजोर तरीके से विरोध किया।