
आम सभा, भोपाल : सम्बल योजना के तहत ग़रीब जनता 200रू. से ज़्यादा का बिजली बिल नहीं भरेंगे प्रदेश सरकार के झूठे वायदे खिलाफ में गरीब जनता से कांग्रेसी सरकार ने रू.100 का बिजली बिल देने का वायदा किया हजारों के बिल थमा रहे हैं उसके विरोध स्वरूप शनिवार को आदर्श नगर इब्राहिमगंज होली वाला चौराहे पर कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
Dainik Aam Sabha