आम सभा, भोपाल। बीएचईएल के प्रतिष्ठित वित्तिय संस्था सहकारी सोसायटी थ्रिफ्ट का चुनाव अभियान के आखरी दिन में भी प्रगतिशील पैनल के अलावा कोई पैनल अध्यक्ष की घोषणा नही किया है। कल रविवार को 9:30 बजे से मतदान होगा एवं चुनाव परिणाम देर रात तक जारी हो जाएंगे। बहुत सारे पैनल चुनाव मैदान में है परंतु अभी अध्यक्ष पद के लिये घमासान बना हुआ है।