आम सभा,बांसगांव(भुसवल)।
विद्या एकेडमी इंटर कालेज एवं किसान लघु माध्यमिक विद्यालय भुसवल में पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन हुआ। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता संचालक मनीष सिंह, पत्रकार नीतीश सिंह, याकूबअली,अर्जुन सिंह, नागा सिंह, गौरव गुप्ता, अनिल विश्वकर्मा, विजय पांडेय, श्याम यादव विभा सिंह, श्वेता संध्या दृप्ति सिंह द्रौपदी सिंह रामबचन विजय पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर कक्षा शिशु अनिकेत, अर्पित भारती, अवनीश, आयुष साहनी, ऋष यादव, कक्षा प्रथम से प्राक्षी, शिवांश, अमन साहनी, आपुषसाहनी, सोम्या, कक्षा 2 से साक्षी सिंह, साक्षी प्रियाश, दिव्या, कक्षा 3 से अंकिता प्रथम, आदित्य, ववली आशीष, अंश कक्षा- 4 से बब्बी, अनीश प्रिन्स, आदर्श अंकिता, कक्षा 5 से अनामिका, पुष्पा, नन्दनी, अनुष्का ,आरुषी, कक्षा-6 भारत, विशाल, अंशिका, प्रिन्स प्रिया कक्षा 7 से सर्वेश, तृप्ती, रितिक, प्रिंस , सोनी,कक्षा 8 से शिल्पापाल, अमृता, आंशिका प्रियाशु , गौरव, कक्षा 9 से खुशी, सविता, प्रिती, अनुष्का,
अल्पना कक्षा 11 से अंशिका मीनाक्षी आरती दिव्यज्योति रोशनी को सम्मानित किया गया।