* कलेक्टर से की है अनियमितताओं की शिकायत, आरोप लगने पर वापस किए छात्रों के 30-30 रूपये
(संतोष कुमार मीना)
आम सभा, गुना।
जिले के आरोन विकासखंड अंतर्गत संचालित सीएम राईज स्कूल बरखेड़ाहाट प्रभारी प्राचार्य द्वारा विद्यालय में की जा रहीं अनियमितताओं की शिकायत विगत दिनों कलेक्टर से की गई है। उक्त खबर प्रकाशन से हरकत में आए प्राचार्य ने गत दिवस छात्रों से रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाकर 30-30 रूपये वापस कर दिए हैं। जिससे स्पष्ट हो गया है कि विद्यालय में ऐसी तमाम अनियमितताएं की गई हैं।
दरअसल मामला ये है कि जनपद सदस्य आरोन राहुल रघुवंशी, सेक्टर प्रभारी बरखेड़ा हाट एवं महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा ने 18 बिंदुओं पर कलेक्टर से शिकायत की है। जिसमें उन्होंने सीएम राईज स्कूल बरखेड़ाहाट में प्रभारी प्राचार्य यशवंत धाकड़ के द्वारा की जा रहीं अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने लेटर हेड के माध्यम से विभिन्न 18 बिंदुओं पर शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। जिसमें विद्यालय की निधि, डे्रस, फीस, सफाई कर्मियों से कमीशन, फर्जी बिल, महिलाओं से अभद्रता, कबाड़ एवं रद्दी, जिम, सामान, 181 पर शिकायत, टीए बिल, स्कूल की पुताई, लाईट, रिपेयरिंग, अतिथि शिक्षकों से रिश्वत आदि शामिल हैं। इसके साथ ही प्रभारी प्राचार्य की हठधर्मिता, दादागिरी और मनमाने तरीके से भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए गए हैं। अब देखना ये होगा कि इतनी बड़ी शिकायत के बाद क्या कार्यवाही होगी।