वाराणसी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं. इस बार वह अपने चुनावी क्षेत्र के लिए 24 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौग़ात लेकर जा रहे हैं. इस दौरान पीएम अज़ानगढ़ लिंक रोड और बनारस शहर से बाबतपुर हवाई अड्डे को जाने वाले चार लेन हाइवे का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम आज वाराणसी को एक बंदरगाह को तोहफा भी देंगे, जिससे वाराणसी से पश्चिम बंगाल के हल्दिया के बीच जल परिवहन भी शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी कोलकाता से चले भारत के पहले कंटेनर वेसल को रिसीव भी केरंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
वाराणसी को पीएम मोदी ने दी 557 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कहा- नॉलेज सेंटर बनेगी काशी
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी सितंबर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी गए थे. तब पीएम ने बीएचयू के एम्फी थियेटर में जनसभा को संबोधित कर काशीवासियों को उनके क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं की जानकारी दी थी. अपने दो दिन के दौरे में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया था. जिसमें अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, नागपुर ग्राम पेयजल योजना के अलावा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं. साथ ही बीएचयू में बनने वाले वेद विज्ञान केंद्र व रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑप्थेल्मोलाजी का शिलान्यास भी किया था.
Dainik Aam Sabha