राम रहीम ने जेल प्रशासन से 42 दिन की पैरोल मांगी है. हरियाणा के जेल मंत्री कृष्णलाल पवार ने बताया कि इस पर फैसला प्रशासन को लेना है लेकिन नियमों के अनुसार राम रहीम को पैरोल मिल सकती है.
जेल मंत्री ने कहा कि दो साल सज़ा भुगतने के बाद दोषी पैरोल के हक़दार होते हैं. अगर किसी का जेल में अच्छा आचरण होता है तो पैरोल दी जा सकती है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी कहा है कि अगर राम रहीम शर्तों को पूरा करते हैं तो पैरोल की अनुमति दी जाएगी.
गुरमीत राम रहीम ने हरियाणा के सिरसा ज़िले में अपने खेतों में खेती करने के लिए एक महीने से अधिक की पैरोल मांगी है. वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं
एलओसी नहीं लांघ पाया था पाकिस्तान
पाकिस्तान में बालाकोट पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमलों की नाकाम कोशिश की थी, लेकिन उनके विमान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार नहीं कर सके थे. यह जानकारी एयर चीफ़ मार्शल बी.एस. धनोआ ने दी है.
अख़बार के संवाददाता ने एयर चीफ़ मार्शल से पूछा कि करगिल के दौरान पाकिस्तान भारत के एयरस्पेस में आने की हिम्मत नहीं कर पाया, लेकिन बालाकोट के बाद वह आया, इन 20 साल में क्या बदल गया?
इसके जवाब में एयर चीफ़ मार्शल ने कहा, ”वह हमारे एयरस्पेस में नहीं आए. उनमें से कोई लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलओसी) क्रॉस कर हमारे इलाक़े में नहीं आया. यह देखना होता है कि हमारा ऑब्जेक्टिव क्या था और उनका क्या था? हमारा ऑब्जेक्टिव बालाकोट में स्ट्राइक करना था, जो हमने सफलतापूर्वक हासिल किया. उनका (पाकिस्तान) ऑब्जेक्टिव हमारे आर्मी के ठिकानों पर हमला करना था, वह नहीं कर पाए.”
27 फरवरी को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन करते हुए भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. तब एयरफोर्स ने भी कहा था कि पाकिस्तानी एफ़-16 घुस आया था, जिसे मार भगाया गया.
Dainik Aam Sabha