दमोह : मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के तहत शनिवार को मतदान होगा। दमोह जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने शुक्रवार को बताया, ‘‘दमोह विधानसभा क्षेत्र में मतदान 17 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होगा। मतदान शाम 7 बजे तक चलेगा।” उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। मतदान के पहले सुबह 5.30 बजे ‘मॉकपोल’ प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि इस सीट पर कुल 2.39 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.24 लाख पुरुष,1.15 लाख महिलाएं एवं आठ थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। राठी ने बताया कि कुल 359 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
इस सीट पर दो महिलोओं सहित कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी एवं कांग्रेस के अजय टंडन के बीच है। लोधी वर्ष 2018 में हुए चुनाव में इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गये थे, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने विधायक पद इस्तीफा दे दिया था और बाद में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे। इससे यह सीट खाली हो गई थी। मतगणना 2 मई को दमोह जिला मुख्यालय पर होगी।