
आम सभा, भोपाल : कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में तपती धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का राजधानी भोपाल में स्वागत किया गया। राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की सीएसपी बिट्टू शर्मा, तलैया थाना के थाना प्रभारी डीपी सिंह सहित पूरे स्टाफ का पुष्पमाला और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सलीम खान ने पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, कोल्ड ड्रिंक्स और मिनरल वाटर वितरित किया। इस दौरान सीएसपी बिट्टू शर्मा ने कहा कि जनता और मीडिया के सहयोग से वे लगातार अपने काम में जुटे हुए हैं। और इसमें उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
Dainik Aam Sabha