Monday , July 7 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सोनम को अब फ्लाइट से मेघालय ले जाएगी पुलिस, गाजीपुर से पटना तक रातभर कार में सफर

सोनम को अब फ्लाइट से मेघालय ले जाएगी पुलिस, गाजीपुर से पटना तक रातभर कार में सफर

इंदौर

सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस पटना पहुंची। पति राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में संदिग्ध सोनम रघुवंशी को पटना के फुलवारीशरीफ थाने में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रखा गया है। इससे पहले सोमवार की रात मेघालय पुलिस सड़क मार्ग से लेकर सोनम को लेकर पटना के लिए रवाना हुई थी। बक्सर के रास्ते पुलिस पटना पहुंची।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बक्सर टू पटना के सफर में सोनम रघुवंशी शांत नजर आई और यह भी कहा जा रहा है कि उसने खाना मांगा था। पटना लाकर सोनम को फुलवारीशरीफ थाने में रखा गया है। बताया गया है कि यहां से एयरपोर्ट नजदीक है, संभवतः इसी कारण उन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां रखा गया है। फिलहाल बिहार पुलिस की ओर से इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

पटना से लेकर गुवाहाटी जाएगी मेघालय पुलिस

सोनम रघुवंशी दोपहर 12.40 बजे पटना एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की फ्लाइट से मेघालय पुलिस उसे गुवाहाटी लेकर जाएगी। हालांकि यह भी संभावना है कि 12.40 बजे के फ्लाइट में टिकट की व्यवस्था नहीं होने पर शाम के फ्लाइट से उसे गुवाहाटी लेकर जाया जा सकता है। सुबह 11 बजे पुलिस पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी। सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया था।
72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर सोनम

72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर सोनम को लेकर चार सदस्यीय दल गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलांग जा रही है। सोनम को लेकर जिस गाड़ी (बीआर01पीआर 6242) से रवाना किया गया और वो सुबह-सुबह पटना पहुंची।

सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफर हुआ दोबारा शुरू

इससे पहले बक्सर जिले के आदर्श नगर थाने में काफिला कुछ देर के लिए रुका था। यहां करीब 15 मिनट रुकने के बाद काफिला पटना की ओर रवाना हुआ। रास्ते में शिलांग पुलिस को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी बिहार पुलिस पर थी, लेकिन बक्सर के शहरी इलाके तक तो एस्कॉर्ट मिला, ग्रामीण इलाके में पहुंचते ही सुरक्षा गाड़ियां गायब हो गईं। लिहाजा शिलांग पुलिस को वापस बक्सर के आदर्श नगर थाने लौटना पड़ा। करीब एक घंटे बाद, रात दो बजे, फिर से शिलांग पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई और यह सफर दोबारा शुरू हुआ। बिहार पुलिस की गाड़ियों की एस्कॉर्ट में सोनम रघुवंशी को पटना लाया गया। पटना से गुवाहाटी होते हुए उसे शिलांग पहुंचाया जाएगा।

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हुई है गिरफ्तारी

मेघालय में हनीमून के लिए गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राजा के सिर पर दोनों तरफ से धारदार हथियार से वार किए गए थे। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि रघुवंशी का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसके सिर पर दो कट के निशान देखे।पोस्टमार्टम पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में किया गया। सायम ने कहा कि संस्थान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के सिर पर दो गहरे घाव है, जिसमें एक पीछे और एक सामने घाव मिला है।

वारदात का सीन रीक्रिएट करने घटनास्थल पर जाएंगे आरोपी?

23 मई को मेघालय के शिलांग से गायब हुई सोनम रघुवंशी ने 9 जून की रात यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। सोमवार देर शाम उसे मेघालय पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे 3 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। मेघायल पुलिस सोनम को सड़क के रास्ते पटना ले जा रही है जहां से आज दोपहर फ्लाइट से मेघालय लेकर जाएगी। वहीं, इस मामले में दूसरे आरोपियों सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और दो कॉन्ट्रैट किलर विशाल चौहान, आकाश राजपूत को भी मेघालय पुलिस ने सोमवार को इंदौर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने तीनों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया। वहीं तीसरे किलर आनंद कुर्मी को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी इसके बाद मेघालय पुलिस चारों आरोपियों को फ्लाइट से मेघालय लेकर जाएगी।

सभी आरोपियों को शिलॉन्ग लाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से आरोपियों की रिमांड मांगेगी, इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। वारदात का सीन रीक्रिएट करने के लिए आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया जा सकता है।
किसने किया था राजा पर पहला वार?  

इस बीच, सोमवार को राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई जिससे पता चला है कि राजा रघुवंशी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उसके सिर में दो चोटें आई थीं। पुलिस सूत्रों की मानें तो शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि चार आरोपियों में से एक विशाल चौहान ने राजा के सिर पर हमला किया था। उस दौरान सोनम भी वहां मौजूद थी। उसी ने राजा के सिर पर हमला करने के लिए सुपारी किलर्स को उकसाया था।

एक और आरोपी आकाश राजपूत इस दौरान एक दूसरी किराए की बाइक से वहां निगरानी कर रहा था। आकाश बार-बार उस रूट पर ये देख रहा था कि वहां कोई आ तो नहीं रहा है। राजा को मारने से पहले उसकी किराए की बाइक भी छीन ली गई थी।
अब तक क्या-क्या हुआ?

    राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई। दोनों पति-पत्नी 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए।
    मेघालय से 23 मई को लापता हुई सोनम रघुवंशी। 9 जून को रात करीब डेढ़ बजे गाजीपुर-वाराणसी हाइवे के काशी ढाबे पर पहुंची।
    ढाबे वाले से सोनम ने मोबाइल फोन मांगा और अपने घर फोन किया। घर वालो के कहने पर ढाबे वाले ने पुलिस बुलाई।
    गाजीपुर पुलिस रात करीब 2 बजे ढाबे पर पहुंची। पुलिस ने सोनम से जानने की कोशिश की कि वो गाजीपुर कैसे आई।
    सोनम बार-बार कहती रही कि उसकी तबियत खराब है। गाजीपुर पुलिस सवा दो बजे के पास सोनम को मेडिकल कालेज ले गई, मेडिकल कराया।
    सुबह पांच बजे सोनम को पुलिस वन स्टॉप सेंटर ले गई। शाम छह बजके दस मिनट पर मेघालय पुलिस सोनम के पास वन स्टॉप सेंटर पहुंची।
    शाम 7 बजे मेघालय पुलिस सोनम को मेडिकल कराने ले गई। रात साढ़े आठ बजे मेघालय पुलिस सोनम की ट्रांजिट रिमांड के लिए जिला अदालत पहुंची।
    रात 11 बजे मेघालय पुलिस को सोनम की 72 घण्टे की रिमांड मिली। रात साढ़े ग्यारह बजे मेघालय पुलिस सोनम को कोर्ट से लेकर निकली।
    पुलिस सड़क के रास्ते सोनम को पहले पटना ले गई है। पटना से 10 जून को दोपहर की फ्लाइट से पुलिस उसे मेघालय ले जाएगी।

सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर का प्लान क्यों बनाया?

फिलहाल हत्या के आरोपी मेघालय पुलिस के कब्जे में हैं लेकिन उनके सामने सबसे बड़ा चैलेंज वारदात की हर कड़ी को जोड़ने का है क्योंकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि 23 मई को शिलांग से सोनम कैसे फरार हुई? वो मेघालय से 11 सौ किलोमीटर दूर गाजीपुर कैसे पहुंची? सोनम ने राजा को मारने के लिए मेघालय को ही क्यों चुना? राजा को मारने की वजह क्या थी?

पुलिस सूत्रों की मानें तो सोनम पति राजा की हत्या के बाद उसकी जांच पर पूरी नजर रख रही थी। उसे ये भी मालूम था कि उसे मृत समझकर मेघालय पुलिस खाइयों में उसकी तलाश कर रही है लेकिन जब उसे पता चला कि उसके दोस्त राज कुशवाह को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है तब सोनम को समझ आ गया कि अब उसका बचना मुश्किल है। फिर उसने परिवारवालों से बात की और गाजीपुर में सरेंडर का प्लान बनाया।
कैसे शुरू हुआ सोनम और राज कुशवाहा का अफेयर?

    राज कुशवाह और सोनम के सीडीआर असेसमेंट से ये भी साफ हो गया है कि राज से सोनम की पुरानी दोस्ती थी।
    इंदौर में सोनम के पिता की प्लाई वुड की फैक्ट्री है
    सोनम पढ़ाई के बाद अपने पिता की कंपनी में काम करने लगी।
    सोनम कंपनी में एचआर हेड थी और राज कुशवाह कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता था
    यहीं दोनों की मुलाकात हुई और फिर अफेयर शुरू हुआ।

प्यार परवान चढ़ा लेकिन ये बात सोनम के परिवार को पसंद नही आई। उन्होंने इंदौर के ही रहने वाले राजा रघुवंशी से दो महीने के अंदर सोनम की शादी करा दी जिसके बाद सोनम और राज ने राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया।
कैसे रची गई हत्या की साजिश?

    राज कुशवाहा खुद शिलांग नहीं गया बल्कि राजा की हत्या करने के लिए किलर को शिलांग भेजा ताकि राजा की हत्या भी हो जाए और किसी को शक भी ना हो।
    सोनम और राज के प्लान के मुताबिक विशाल, आकाश और आनंद तीनों शिलांग पहुंच गए थे। इन्हें भी ये ताकीद दी गई थी कि वे किसी भी हाल में उस जगह पर न ठहरें, जहां सोनम और राजा ठहरे हुए हैं।
    होम स्टे से सुबह 5.30 बजे चेक आउट करने का प्लान भी सोनम की साजिश का हिस्सा था क्योंकि इतनी सुबह रास्तों पर लोग कम होते हैं जिससे लोगों की नजरों से बचा जा सके।

राजा के परिवार ने क्या कहा?

राजा की मां की मानें तो सोनम ने ही मेघालय जाने का प्लान बनाया था। उनका कहना है कि राजा को पहले से कुछ भी पता नहीं था। जब सोनम ने टिकट बुक कराया तब परिवारवालों ने दोनों को जाने को कहा। मेघालय पुलिस अब सभी आरोपियों को शिलांग लाकर पूछताछ करेगी क्योंकि अभी तक मर्डर की पूरी गुत्थी सुलझी नहीं है। राजा का फुलप्रूफ प्लान के साथ मर्डर किया गया।

 

यूपी में ढाबे पर बदहवास मिली थी सोनम 17 दिन बाद सोमवार को सोनम 1100 किलोमीटर दूर यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली थी। उसे वन स्टॉप सेंटर में पुलिस की निगरानी में रखा गया था। सोनम ने काले रंग की टी-शर्ट और लोअर पहन रखा था। बाल बिखरे थे।

ऐसा लग रहा है कि वह कई दिनों से सोई नहीं है। एक महिला इंस्पेक्टर ने उससे पूछा कि वो यहां तक कैसे पहुंची। जवाब में सोनम ने कहा- मुझे कुछ याद नहीं है।

इंदौर में 3 आरोपी 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर इधर, इस मर्डर केस में सोमवार को इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत शामिल है। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को मेघालय पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है।

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीना से पकड़ाया गया आरोपी आनंद कुर्मी सोमवार शाम तक इंदौर नहीं पहुंच पाया है। उसे मंगलवार सुबह कोर्ट पेश किया जाएगा। इसे बाद चारों आरोपियों को मंगलवार सुबह फ्लाइट से शिलॉन्ग लेकर जाया जाएगा।

राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स

    शिलॉन्ग पुलिस का दावा है कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर के नंदगंज पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया।
    गाजीपुर के नंदगंज में काशी ढाबे के मालिक साहिल यादव ने बताया, 'सोनम बदहवास हालात में मेरे पास आई। वह रो रही थी। उसने मुझसे मोबाइल मांगा और कहा मुझे अपनी फैमिली से बात करनी है। फोन पर वह रोने लगी। इसके बाद सोनम के भाई का मेरे मोबाइल पर कॉल आया। उन्होंने मुझे पुलिस को फोन करने के लिए कहा।
    सोनम को गाजीपुर में वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था। सोनम का परिवार इंदौर से गाजीपुर पहुंचा।
    मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने बताया, ' SIT की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ वारदात को अंजाम दिया था।'
    पुलिस का दावा है कि मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें सोनम मोबाइल पर बात करती नजर आ रही है। इसमें सोनम लगातार राज को लोकेशन भेज रही थी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: राजा के सिर में धारदार हथियार से हमला इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय एसआईटी के प्रमुख हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने सोमवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि राजा रघुवंशी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उसके सिर में दो चोटें आई थीं।

इस मामले में अब आगे क्या मेघालय पुलिस की एक टीम सोनम रघुवंशी को लेकर मंगलवार शिलॉन्ग पहुंचेगी। वहीं इंदौर से भी चार आरोपियों को सुबह फ्लाइट से शिलॉन्ग लाया जाएगा। यहां पर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से आरोपियों की रिमांड मांगेगी। इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। आरोपियों को घटनास्थल पर ले जा जा सकता है। यहां वारदात का सीन रीक्रिएट किया जा सकता है।

राजा रघुवंशी के परिवार ने क्या कहा

राजा की मां बोलीं- सोनम के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं राजा की मां उमा ने कहा- सोनम के मिलने की खबर मिली तो मुझे एकदम झटका लगा। जब मैंने सोनम को देखा, तो उसके शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी। अगर उसे किसी ने मारा या किडनैप किया होता, तो कुछ तो होता उसके साथ। मुझे बहुत बेचैनी होती है। रात को मैं अपने बेटे की फोटो के सामने बैठती हूं। मैं उससे कहती हूं, 'जिसने भी तेरे साथ गलत किया है, उसे ढूंढ के ला बेटा।'

राजा के भाई ने कहा- सोनम ने सरेंडर नहीं किया राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा- मैंने सोनम के भाई गोविंद से रात करीब 2 बजे बात की थी। उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में मिली है। इसके बाद गोविंद ने सोनम को वीडियो कॉल कर कंफर्म किया। फिर हमने यूपी पुलिस से संपर्क किया, तो सोनम को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया। उसने सरेंडर नहीं किया था। जब तक सोनम खुद इस मामले में कबूल नहीं करती, तब तक हम उसे आरोपी नहीं मानेंगे।

अब पढ़िए सोनम के पिता और मां ने क्या कहा-

    पिता देवी सिंह ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है कि उनकी बेटी ने अपने पति की हत्या कराई होगी। उनका कहना है कि मेरी बेटी बेगुनाह है। मेघालय पुलिस ने उसे फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी है। हमारे बच्चे ऐसा नहीं कर सकते। उन्हें ऐसी शिक्षा नहीं दी गई है। मेरी बेटी 25 साल की है, कोई 10 साल की नहीं।
    मां संगीता रघुवंशी ने कहा- हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सीबीआई जांच शुरू हो, ताकि मेरी बेटी जल्द से जल्द घर आ सके। हम उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अब कुछ पता चलेगा, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारी बेटी मिल जाए।

डीजीपी बोलीं- पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि पत्नी ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया था।

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login