(राजेन्द्र शर्मा)
आम सभा, बैरसिया।
हत्या के मामले में फरार तीन आरोपियों को पकड़वाने पर पुलिस ने इनाम देने की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति फरार आरोपियों को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को दो-दो हजार रूपए इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। दरअसल पूरा मामला गुनगा थाना क्षेत्र का है जहां 19 मार्च 2023 को शिव प्रसाद साहू पिता हरिनारायण निवासी रोंडिया की आरोपियों द्वारा डंडों एवं लात, घुसा से हत्या कर दी थी। आरोपीगण
1 ओमनाथ पिता किशन नाथ,
2 अभिषेक नाथ पिता ओम नाथ,
3 मोमबत्ती बाई पुत्री किशन नाथ ग्राम रोंडिया भोपाल
तीनों आरोपी घटना दिनांक से ही फरार है।
सूचना देने के लिए पुलिस फोन नंबर थाना प्रभारी गुनगा- 9479990578 सउनि अजय चंद्रवंशी- 7869286397 थाना गुनगा- 9893676994,7587601816,9977341762 पर संपर्क किया जा सकता है।