आम सभा, भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से चार देशी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए है। निशातपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोतीलाल नगर पुलिया के पास सफेद शर्ट और जींस की पैंट पहने एक युवक पिस्टल लेकर घूम रहा है। उसके पास अवैध हथियार होने की संभावना है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताए गए हुलिए के युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जीवन अहिरवार निवासी रतन कालोनी करोंद बताया। तलाशी लेने पर जीवन के पास कुल 4 देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस रखे मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
आरोपी का नाम पता – जीवन अहिरवार पिता स्व.नर्मदा प्रसाद अहिरवार उम्र 20 साल निवासी गली न.01 विमला बाई का किराये का मकान रतन कालोनी करोंद भोपाल स्थाई पता ग्राम चांदबड थाना मंडी जिला सीहोर।