आम सभा, भोपाल : थाना हनुमानगंज पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दो लोग धर्मशाला के पीछे तंबाकू गुटखा लेकर खड़े है और कहीं सप्लाई करने की तैयारी कर रहे हैं।
उक्त सूचना की तस्दीक के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में मौके पर पहुँचकर आरोपी सागर साहू नेता सुभाष चंद्र साहू उम्र 28 साल निवासी 63 मंगलवारा भोपाल तथा सुशील ताम्रकार पिता शंकरलाल ताम्रकार उम्र 28 साल निवासी श्री रावतपुरा मंगलवारा भोपाल को 9 बोरी गुटका तंबाकू बीड़ी मीठी सुपारी कीमती ₹60000 के साथ पकड़ा गया दोनो आरोपियों से पूछताछ की गई तो गुटका तंबाकू का क्रय विक्रय करने के लिए मौके पर उपस्थित होना बताएं एक आरोपी ने गुटका भी खाया था और पुलिस द्वारा पूछताछ करने के दौरान मौके पर ही थूक दिया था।
आरोपियों द्वारा जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा करोना वायरस संक्रमण से संबंधित दिए गए आदेश की अवहेलना करते हुए मास्क भी धारण नहीं किया था तथा सार्वजनिक स्थान पर गुटखा खाकर थूकने का कार्य किया आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 188 269 270 आईपीसी, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी के कब्जे से मिली 9 बोरी पान मसाला गुटका सामग्री को विधिवत जब तक आप आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित होने के संबंध में नोटिस दिया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 632/2020 धारा 188 269 270 आईपीसी 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।