आम सभा, भोपाल : वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा फरार आरोपी एवं स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियो की तलाश हेतु निर्देषित किया गया है। उक्त तारतम्य में दिनांक 08.02.22 को मुखबिर सूचना पर थाना गौतम नगर के अपराध क्रमांक 124/12 धारा 279,337, 304(ए) भादवि. के प्रकरण के स्थाई वारंटी राजेन्द्र पिता कन्हैयालाल मालवीय उम्र 43 साल निवासी- पानी की टंकी के पास नदान रोड इछावर जिला सीहोर के विरूध्द माननीय न्यायालय श्रीमती ज्योति मिश्रा न्यायिक मजिस्टेट जिला भोपाल की न्यायालय से दिनांक 30.11.13 को स्थाई गिरफतारी वारंट जारी किया था।
उक्त प्रकरण का वारंटी गिरफतारी से बचने के लिए अपना निवास स्थान बदल कर रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया एवं दूसरा स्थाई वारंटी जितेन्द्र त्यागी पिता षिवनारायण त्यागी निवासी- म0न0 186 नारियल खेडा दुर्गा मंदिर के पास थाना गौतम नगर भोपाल के विरूध्द मान0 न्यायालय श्रीमती प्रेमलता बोराना न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी भोपाल के न्यायालय द्वारा आर0टी0 नम्बर 2414/17 धारा 138 एन0आई0एक्ट में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था जो पता बदलकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने की सूचना पर आज दिनांक 09.02.2022 को गिर0 किया गया दोनो स्थाई वारंटियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया गया।
स्थाई वारंटी वर्ष 2013 एवं दूसरा वारंटी 2017 से फरार शुदा:-
आरोपीगण – 1. राजेन्द्र पिता कन्हैयालाल मालवीय उम्र 43 साल निवासी- पानी की टंकी के पास नदान रोड इछावर जिला सीहोर हाल- राधेष्याम मंदिर के पास बडी ग्वाल टोली सीहोर जिला सीहोर
2. जितेन्द्र त्यागी पिता षिवनारायण त्यागी निवासी- म0न0 186 नारियल खेडा दुर्गा मंदिर के पास थाना गौतम नगर भोपाल हाल -बी 10 कृष्णा नगर हनुमान मंदिर के पास थाना निषातपुरा भोपाल।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरी. सौरभ पाण्डेय ,उनि. रामकिषन गौड़ ,सउनि. गजेन्द्र परिहार ,प्र.आर. आनंद कुमार,प्र.आर. ओमप्रकाष ,आर. भूपेन्द्र ओझा द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।