आम सभा, भोपाल : वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुण्डो बदमाशो एवं आरोपियो की धडपकड की कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे गुण्डो बदमाशो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु थाना इंचार्ज प्रभारी उपनिरीक्षक सोहनीश सिंह तोमर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.09.21 को थाना श्यामला हिल्स से जिला बदर का आरोपी मो. फैजल पिता अशफाक उम्र 22 साल निवासी म.नं. 219 मुन्नी बाई किराना स्टोर्स के पास हसनात नगर बाणगंगा थाना श्यामलाहिल्स भोपाल को धारदार हथियार के साथ पकडा जिसे जिला दण्डाधिकारी भोपाल द्वारा 06 माह के लिये सीमावर्ती जिलो से बाहर रहने का जिलाबदर आदेश पारित किया गया था बदमाश मो. फैजल से धारदार छुरी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाये अप.क्र. 581/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट व धारा 14/15 रा.सु.अधि. का पाये जाने से कायम कर विवेचना मे लिया गया दिनांक 29.09.21 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर थाना ऐशबाग क्षेत्र का जिलाबदर बदमाश शेख आकिव उर्फ वच्चा पिता शेख महबूब उम्र-22 साल नि. गली न.02 अँजुम भाई का मकान वङवाली मस्जिद के पास जहाँ. वाद भोपाल हाल नि.म.न. 04 अफकार कालोनी ऐशबाग भोपाल व शाहिद मामू का मकानन. 01 गली न. 01 सोनियाँ कालोनी थाना ऐशबाग भोपाल घुमते मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसके पास से धारदार हथियार छुरी मिली जिसको श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय द्वारा 01 वर्ष के लिये सीमावर्ती जिलो से बाहर रहने का जिलाबदर आदेश पारित किया गया था बदमाश आकिब उर्फ बच्चा से धारदार छुरी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाये अप.क्र. 587/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट व धारा 14/15 रा.सु.अधि. का पाये जाने से कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं बदमाश के ऊपर 3000 /- रूपये का थाना अशोका गार्डन के अपराध मे ईनाम उद्धोषित है ।
इसी तरह आज दिनांक 02.10.21 को थाना ईटखेडी से जिला बदर का आरोपी बलवीर सिंह ठाकुर पिता सीताराम ठाकुर उम्र 38 साल निवासी ग्राम रासला खेडी थाना ईंट खेडी जिला भोपाल को धारदार हथियार के साथ पकडा जिसे श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय द्वारा 03 माह के लिये सीमावर्ती जिलो से बाहर रहने का जिलाबदर आदेश पारित किया गया था बदमाश मो. फैजल से धारदार छुरी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाये अप.क्र. 595/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट व धारा 14/15 रा.सु.अधि. का पाये जाने से कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
जिलाबदर बदमाशो के अपराध के संबंध में जानकारी –
1. मो. फैजल पिता अशफाक उम्र 22 साल निवासी म.नं. 219 मुन्नी बाई किराना स्टोर्स के पास हसनात नगर बाणगंगा थाना श्यामलाहिल्स भोपाल के विरूद्ध थाना टी टी नगर एवं श्यमाहिल्स मे लूट , चोरी , मारपीट , अडीबाजी , अवैध हथियार रखना , जुआ खेलना एवं अवैध शराब रखने के करीब दो दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है । बदमाश को थाना श्यामलाहिल्स से दिनांक 14.07.21 से 06 माह के लिये भोपाल जिले के सीमावर्ती जिलो से बाहर रहने का जिलाबदर आदेश श्रीमान जिलादण्डाधिकारी महोदय द्वारा किया गया था ।
2. शेख आकिव उर्फ वच्चा पिता शेख महबूब उम्र-22 साल नि. गली न.02 अँजुम भाई का मकान वङवाली मस्जिद के पास जहाँ. वाद भोपाल हाल नि.म.न. 04 अफकार कालोनी ऐशबाग भोपाल व शाहिद मामू का मकानन. 01 गली न. 01 सोनियाँ कालोनी थाना ऐशबाग भोपाल के विरूद्ध थाना जहांगीराबाद , एम पी नगर , अशोका गार्डन एवं ऐशबाग मे वाहन चोरी , मारपीट , अडीबाजी , अवैध हथियार रखना लगभग डेढ दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। बदमाश थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है बदमाश के ऊपर थाना अशोका गार्डन के अपराध मे 3000/- का ईनाम उद्धोषित था। बदमाश को थाना ऐशबाग से दिनांक 01.04.21 से 01 वर्ष के लिये भोपाल जिले के सीमावर्ती जिलो से बाहर रहने का जिलाबदर आदेश श्रीमान जिलादण्डाधिकारी महोदय द्वारा किया गया था।
3. बलवीर सिंह ठाकुर पिता सीताराम ठाकुर उम्र 38 साल निवासी ग्राम रासला खेडी थाना ईंट खेडी जिला भोपाल के विरूद्ध थाना गुनगा एवं ईटखेडी मे धोखाधडी , छेडछाड , मारपीट एवं अवैध हथियार रखने के करीब एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है । बदमाश को थाना ईटखेडी से दिनांक 18.08.21 से 03 माह के लिये भोपाल जिले के सीमावर्ती जिलो से बाहर रहने का जिलाबदर आदेश श्रीमान जिलादण्डाधिकारी महोदय द्वारा किया गया था।