Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / थाना रातीबड पुलिस द्वारा अवैध देह व्यापार में लिप्त अंतर्राज्जीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 05 युवतीयां व 09 युवक गिरफतार

भोपाल / थाना रातीबड पुलिस द्वारा अवैध देह व्यापार में लिप्त अंतर्राज्जीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 05 युवतीयां व 09 युवक गिरफतार

आम सभा, भोपाल। थाना प्रभारी रातीबड एवं टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये एवं जानकारियांॅ एकत्रित की गई। इसी तारतम्य में आज दिनांक 18 अगस्त 2020 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुइ्र्र कि साक्षी ढाबा तिराहे के पास होटल द लेक बर्बन में पवन नाम का व्यक्ति अपनी सहयोगी पूजा के साथ देह व्यापार के संदिग्ध कार्य में लिप्त है, एवं होटल मे रुके यात्रियों को लडकियां उपलब्ध कराता है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं थाना रातीबड से आर. मुरारी शर्मा को सूचना की तस्दीक वास्ते सादा वस्त्र में द लेक बर्बन होटल में भेजा गया।

जिसके पश्चात सूचना सही पाए जाने से श्रीमान् सी.एस.पी. महोदय, टीटीनगर भोपाल के हमराह थाना प्रभारी, महिला-थाना, अजिता नायर, थाना प्रभारी रातीबड, सुधेश तिवारी व महिला व पुरुष पुलिस स्टाफ द्वारा होटल द लेक बर्बन में कमरो में जाकर तलाशी ली गई तलाशी में आपत्तिजनक अवस्था में युवक युवतियां विभिन्न कमरों में पाए गए। लडकियों से पूछताछ की गई , तो उन्होने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से शहर के विभिन्न होटलों में जाती है, एवं पवन एवं पूजा के द्वारा पहुंचाए गाए ग्राहको ंके साथ देहव्यापार एवं अनैतिक धन लाभ अर्जित करती है।

इसी प्रकार पकडे गए युवको ने भी उक्त महिलाओ को पैसे देकर उनसे संबंध बनाना स्वीकार किया । जिनके पास से दैनिक उपयोग के सामान के अतिरिक्त कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है- पकडी गई युवतियां आसाम, बिहार, पश्चिम बंगाल ,छत्तीसगढ, भोपाल की रहने वाली है, एवं ग्राहकों की मांग पर हवाई मार्ग से भी भोपाल आती-जाती थी। पकडे गये युवक ललितपुर, झांसी, के रहने वाले होकर प्रतिष्ठित व्यापारी है एवं आपस में मित्र हैं, जो कि भोपाल जिले में आकर व्यापारीक कार्य के साथ-साथ होटलों में रुककर अययाशी भी करते थे।

एवं यह भी बताया गया कि म्ेबवतज ेमतअपबम ठीवचंस के नाम से मोबाईल में टाईप करने पर जो नाम व नंबर आते थे, जिन पर काल करने पर इन महिलाओ से हमारा परिचय हुआ था। उक्त युवक व युवतियांं को साक्षीयों के समक्ष गिरफतार किया जाकर अपराध धारा 4,5,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगण से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ में अन्य महत्वपूर्ण खुलासा होने की संभावना है-उपरोक्त युवतियां एवं युवकों के नाम निम्नानुसार है-

महिला आरोपीगण-

1.मनिषा ठाकुर पिता राजकुमार ठाकुर उम्र 21 साल निवासी म नं 56 शिवनगर भोपाल

2.मुस्कान साहू पिता जितेन्द्र साहू उम्र 18 साल निवासी फ्लेट नं 13 मेघा पेलेस मंडीदीप जिला रायसेन

3.जुलेखा चौधरी पिता मजाहर चौधरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम बायहटा सारीअली जिला कामरूप

4.मुन्नी खान पिता शहीद खान उम्र 22 साल निवासी ग्राम दुर्गापुर तेलुरमठएजिला हावडा पश्चिम बंगाल

5.पूजा परमार पति मोहित परमार उम्र 26 साल निवासी म नं 14 मैगामार्ट एमपी नगर भोपाल

पुरूष आरोपी-

1. आकाश शर्मा उर्फ विक्की पिता उमाशंकर उम्र 26 साल निवासी ललीतपुर उत्तरप्रदेश

2. अर्पित जैन पिता महेन्द्र कुमार उम्र 27 साल ‍ निवासी कोतवाली जिला ललीतपुर उत्तरप्रदेश

3. नवलसिंह प्रजापति पिता फूलसिंह उम्र 31 साल निवासी कोतवालीए जिला ललीतपुर उत्तरप्रदेश

4. पुरूषोत्तम पटेल पिता गयाप्रसाद पटेल उम्र 23 साल निवासी पिपरिया ‍ जिला होशंगाबाद

5. अमित सोनी ‍पिता कैलाश उम्र 32 साल निवासी आजादपुरा जिला ललीतपुर उत्तरप्रदेश ।

6. पवन गंभीर पिता किशोरीलाल गंभीर उम्र 32 साल निवासी रूद्रपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तरप्रदेश

7. विशाल जैन पिता सुरेन्द्र कुमार उम्र 26 साल निवासी ललीतपुर उत्तरप्रदेश

8. अंजिल जैन उर्फ राजू पिता अरविंद कुमार उम्र 27 साल निवासी. तालाबपुरा ललीतपुर उत्तरप्रदेश ।

9. सौरभ नायक पिता राजकुमार नायक उम्र 27 साल निवासी. शहर कोतवाली ललीतपुर उत्तरप्रदेश

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी,निरीक्षक, सुधेश तिवारी, थाना प्रभारी महिला थाना, अजिता नायर, उनि कृपाशंकर सिंह, उनि संजीव धाकड, उनि स्वरुप सिंह, सउनि कोमल राय, सउनि राकेशशुक्ला, सउनि विजय सिंह कर्चुली, प्र.आर. मोहन सिंह, प्र.आर. रामलक्ष्मण, प्र.आर. संतोष मरकाम, प्र.आर. नीतेश काकोडिया, प्र.आर. राकेश सिंह गुर्जर, म.आर. मीना पुरोहित, म.आर. शिवाली मिश्रा, म.आर. रेवा, आर. मनीष कौरव, आर. मुरारी शर्मा, आर. आलोक तिवारी, आर. अनुभव जोशी, आर. लक्ष्मीनारायण शर्मा, आर. भगवान सिंह, आर. नावेन्द्र श्रीवास्तव, आर. सुनील, आर. जितेन्द्र यादव, आर.ललित श्रीवास्तव, आर. सतीश पंडित, आर. अंकित वर्मा एवं एफआरवी व चार्ली में लगे स्टाफ की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)