Sunday , December 14 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / IPL के क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल / IPL के क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आम सभा, भोपाल। आई.पी.एल.क्रिकेट मेंच पर सटोरियो द्वारा सट्टा खेला जा रहा है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है निर्देशो के पालन में निरीक्षक श्री चैनसिंह रघुवंशी द्वारा एक टीम गठित की गई टीम द्वारा 28.सितम्बर 2020 क्रिकेट का आई.पी.एल.को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एन सी सी ग्राउन्ड पिपलानी में एकांत में कार क्र. एमपी 04 सीएल 1159 में 02 लडके मोबाईले से आईपीएल क्रिकेट मेच पर सट्टा खेल कर रहे थे कि सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के पहुंचा देखा कि दोनो लडके क्रिकेट आईपीएल पर रूपये पैसौ का दाव लगाकर मोबाईलो पर सट्टा खेल रहे थे तथा अंको से एक रजिस्टर पर नोट कर रहे थे.

जिन्हे कार सहित पकडा व उनकी तलाशी ली गई, जिसमे एक रजिस्टर जिस पर कृष्णानंद ओझा लिखा है जिसमें दिनांक 19/09/20 से 28/09/20 तक आईपीएल क्रिकेट मेच अलग-अलग टीमो के नाम पर हारजीत का दाव लगाकर रूपये पैसो को अंको से लिखकर सट्टा का हिसाब लगभग 05 लाख रूपये के करीबन लेख है तथा उसमे से आरोपी कृष्णानंद ओझा पिता स्व. रविशंकर ओझा उम्र 39 साल निवासी म.नं. बी -512 जीवन विहार अपार्टमेंट गुलमोहर कालोनी भोपाल के पास से एक कार क्र. एमपी 04 सीएल 1159 व रजिस्टर को व 05 मोबाईल फोन अलग अलग कंपनी के तथा नगदी 2900/- रूपये व लीड पेन को उपरोक्त साक्षीयो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया।

आरोपी रिषीदेव सिंह पिता इन्द्र बहादुर सिंह उम्र 30 साल निवासी म.नं. 24 अशोक नगर कालोनी थाना ऐशबाग भोपाल के कब्जे से एक मोबाईल फोन एवं 570/- रूपये लीड पेन के साथ उपरोक्त साक्षीयो के समक्ष जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया आरोपीगणो द्वारा चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मेच की अलग अलग टीमो पर हारजीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाते हुए पकडे गये जिनके पास से एक रजिस्टर जिसमें उनका 19.09.20 से 28.09.2020 तक का लाखो रूपये का सट्टा लिखने हिसाब व नगदी 3470रू.05 मोबाईल फोन एक कार जप्त की गई है ।कुल जप्त मसरूका की कीमत लगभग 5लाख रूपये है ।

गिरफ्तार आरोपी-

1.कृष्णानंद ओझा पिता स्व. रविशंकर ओझा उम्र 39 साल निवासी म.नं. बी -512 जीवन विहार अपार्टमेंट गुलमोहर कालोनी भोपाल।

2.रिषीदेव सिंह पिता इन्द्र बहादुर सिंह उम्र 30 साल निवासी म.नं. 24 अशोक नगर कालोनी थाना ऐशबाग भोपाल।

कुल मसरूका-लगभग 05 लाख रूपये का जप्त किया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक चैनसिंह रघुवंशी के निर्देशन मे सउनि के.पी.सिंह ,प्र.आर.1482बिजेन्द्र डायमा आर.3178ब्रजेश सिंह,आर.3624जितेन्द्र सिंह दांगीआर.316 भागवात सिंह आर.1332हरिबाबू द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)