
आम सभा, भोपाल। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर भोपाल जिले में अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधियों की पकड-धकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी अभियान के तहत तलैया पुलिस द्वारा आज दिनांक 29/09/2020 को फरियादिया द्वारा थाना तलैया उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि पीडिता को फैशन अड्डा के संचालक द्वारा माह जुलाई से शादी का झांसा देकर रेतघाट तलैया में एक फ्लेट लेकर युवती को बंधक बनाकर लगभग तीन माह तक शारीरिक शोषण करता रहा, जो दो दिन पूर्व आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने परिजन के पास पहुंची, जो अपने परिजन के साथ आकर थाना तलैया मे आरोपी ताहिर अथर के विरूद्ध अप.812/20 धारा 376(2)(N), 366, 344, 323 भादवि का प्रकरण आज दिन लगभग 15.30 बजे पंजीबद्ध किया गया ।
प्रकरण गंभीर महिला संबंधी होने से आरोपी ताहिर अथर की तलाश हेतु एक टीम तैयार कर तत्कार रवाना की गई, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अपराध सदर में ताहिर अथर पुत्र अथर अली उम्र-30साल निवासी-म.नं. 29 पीरजी मस्जिद इब्राहिमपुरा को तलाश कर नदीम रोड इब्राहिमपुरा से गिरफ्तार किया गया । आरोपी द्वारा अपनी दुकान फैशन अडडा जो नदीम प्रेस रोड कोतवाली में दुकान संचालित करता है । जहॉ पर पीडिता शॉपिंग करने आती थी वही से बहलाफुसलाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया, मना करने पर बंधक बनाकर मारपीट किया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है ।
सराहनीय भूमिका- थानाप्रभारी तलैया डी.पी.सिंह, पउनि रेखा, प्रआर शैलेन्द्र, आर शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।
Dainik Aam Sabha