Monday , March 17 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / डीआईजी बंगला चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

डीआईजी बंगला चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

थाना गौतम नगर भोपाल पुलिस द्वारा वाहन चेंकिग के दौरान VDP पोर्टल से सर्च कर दो शातिर वाहन चोर बदमाशो को गिरफ्तार कर एक मोटर सायकल व एक होण्डा कम्पनी का स्कूटर बरामद किया गया कीमती 70,000 हजार/-रूपये.

आम सभा, भोपाल। डी.आई.जी. बंगला चौराहा पर उनि. सुरेश प्रताप सिंह चंदेल के साथ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहनो एवं व्यक्तियो की चेंकिग हेतु शाम के समय डियूटी लगाई गयी थी जो पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में वाहनो की चेंकिग की जा रही थी कि दौराने वाहन चेंकिग शाम 07:30 बजे के करीब भोपाल टाकीज की तरफ से एक सफेद रंग की होण्डा कम्पनी की स्कूटर क्रमांक MP04-SJ-9002 पर थाना छोला मंदिर के बदमाश शोभाराम उर्फ सोनू तथा अजय काला उर्फ चिराटा लेकर आये जिन्हे संदेह के आधार पर रोका जाकर वाहन के कागजात तलब किये जो कागजात होना नही बताये जिस पर वाहन के रजिस्ट्रेशन के आधार पर VDP पोर्टल से चेक करने पर उक्त वाहन थाना गौतम नगर के अपराध कमांक 136/20 धारा 379 भादवि. के प्रकरण का मशरूका होना पाये जाने पर मौके पर वाहन को जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.

थाना लाकर हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जिस पर आरोपियो द्वारा 5-6 माह पूर्व करोंद क्षेत्र गल्ला मण्डी से एक हीरो होण्डा स्पेलेंडर मोटर सायकल MP-04-MX-2928 को भी चोरी करना बताया जिस मोटर सायकल को भी जप्त किया गया । जप्त की गयी मोटर सायकल थाना निशातपुरा के अपराध क्रमांक 455/20 धारा 379 भादवि. का मशरूका होना पाया गया जिस प्रकरण में भी आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

दोनो आरोपियो को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कराया जावेगा गिरफ्तार शुदा दोनो आरोपियो के विरूध्द थाना गौतम नगर एवं थाना छोला मंदिर में लडाई झगडा, चोरी व लैंगिक शोषण करने जैसे अपराधिक प्रकरण पूर्व में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण –

(1.) शोभाराम उर्फ सोनू पिता स्व. रामकिशन सैनी उम्र 35 साल निवासी- गली न. 10 नव जीवन कालोनी थाना छोला मंदिर भोपाल।

(2.) अजय काला उर्फ चिराटा पिता राजू अहिरवार उम्र 20 साल निवासी– प्रेम नगर कालोनी थाना छोला मंदिर भोपाल

जप्त वाहन

1. थाना गौतम नगर के अपराध क्रमांक 136/20 धारा 379 भादवि. का चोरी गया वाहन सफेद रंग का होण्डा कम्पनी का स्कूटर कमांक MP-04-SJ-9002 कीमती – 50,000/- रूपये।

2. थाना निशातपुरा के अपराध क्रमांक 455/20 धारा 379 भादवि. का चोरी गया वाहन हीरो होण्डा स्पेल्डर मोटर सायकल MP-04-MX-2928 कीमती – 20,000/- रूपये। सराहनीय भूमिका:

थाना प्रभारी थाना गौतम नगर , उनि. सुरेश प्रताप सिंह चंदेल ,प्र.आर. रामबकस, प्र.आर. गजेन्द्र सिंह, आर. मनोहर द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)