Tuesday , December 30 2025
ताज़ा खबर
होम / व्यापार / देश की उन्नति में पीएनबी अग्रिम भूमिका में

देश की उन्नति में पीएनबी अग्रिम भूमिका में

– भोपाल में पंजाब नैशनल बैंक की टाउन हॉल मीटिंग आयोजित

भोपाल। पंजाब नैशनल बैंक (PNB) की भोपाल अंचल स्तरीय टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैंक के एमडी एवं सीईओ अशोक चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज देश की आर्थिक उन्नति में पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा है, विशेषकर छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने में बैंक की महत्वपूर्ण भागीदारी है।

अशोक चंद्र ने बताया कि छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए बैंक द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक के ऋण के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन किया जा सकता है। इससे ग्राहकों को सुविधा मिलेगी और समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि बैंक समय-समय पर सभी ग्राहकों से संपर्क कर उनकी समस्याओं और जरूरतों का समाधान करता है।

एमडी-सीईओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “विश्व में भारत को नंबर एक बनाने” की सोच का उल्लेख करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को साकार करने में पंजाब नैशनल बैंक अग्रिम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर भी जोर देते हुए कहा कि बैंक में ऐसी मजबूत व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे किसी भी ग्राहक को परेशानी न हो।

अशोक चंद्र ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में सामने आए डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों का उल्लेख करते हुए बताया कि पीएनबी ने अपने ग्राहकों को ऐसे साइबर अपराधों से बचाया है और आगे भी बैंक अधिकारी खाताधारकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सजग रहेंगे, ताकि उन्हें किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान न हो।

इस अवसर पर भोपाल अंचल के अंचल प्रबंधक जतिंदर मनकोटिया और उप अंचल प्रबंधक हर्ष कुमार मेहता भी उपस्थित रहे। टाउन हॉल मीटिंग में बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।