स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोह में एक महीने से भी कम का समय रह गया है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार छठी बार लालकिले की प्राचीर से भाषण देंगे. उन्होंने इस ऐतिहासिक मौके पर होने वाले भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते लिखा है, ”आप 15 अगस्त के भाषण के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव हमें भेज सकते हैं. इसे शामिल करने पर हमें काफी खुशी होगी. लाल किले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीय आपके विचार सुनेंगे. आप नमो एप पर बनाए गए ओपन फोरम में अपना सुझाव दें”.
प्रधानमंत्री मोदी पिछले स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषणों सहित अपने नए भाषण के लिए लोगों से इनपुट मांग रहे हैं. पीएम सभी ‘मन की बात’ कार्यक्रमों के इनपुट भी देख रहे हैं. साझा किए गए इनपुट का उल्लेख करना और उन पर विस्तार से बताना पीएम मोदी के लिए असामान्य बात नहीं है.
दूसरे कार्यकाल का होगा पहला भाषण
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी दूसरे कार्यकाल में 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपना पहला भाषण देंगे. इससे पहले 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम ने पिछले 4 साल में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि भारत ने प्रौद्योगिकी, कृषि और विज्ञान जैसे क्षेत्रों में काफी प्रगति की.