Wednesday , October 30 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / अखनूर में बोले PM मोदी, एनसी और पीडीपी सबने जम्मू से छल किया

अखनूर में बोले PM मोदी, एनसी और पीडीपी सबने जम्मू से छल किया

पीएम मोदी  ने मेरठ के बाद उत्तराखंड के रुद्रपुर में रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, वो यहां मिनी इंडिया में देखकर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। जिस उत्तराखंड का सपना हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था। वो आज साकार होता दिख रहा हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं कि हमारे देश के वीर सैनिक को अपमानित किया जा रहा है, उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास हो रहा है, देश के सेनानायक को अपशब्द कहे जा रहे हैं।

पीएम ने कहा कि अटल जी की सरकार ने राफेल विमान खरीदने की शुरुआत की थी, लेकिन कांग्रेस 10 सालों तक इसे रोके रही, क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी। हमारी सरकार ने वायुसेना की जरूरत को देखते हुए इस काम को आगे बढ़ाया, अगले कुछ दिनों में राफेल वायुसेना का हिस्सा होगा ऐसे ही एकजुट होकर हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं।

मैंने कल A-SAT की बात की, कुछ लोगों ने थिएटर का सेट समझ लिया:पीएम मोदी

1- अटल जी की सरकार ने राफेल विमान खरीदने की शुरुआत की थी, लेकिन कांग्रेस 10 सालों तक इसे रोके रही, क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी। हमारी सरकार ने वायुसेना की जरूरत को देखते हुए इस काम को आगे बढ़ाया, अगले कुछ दिनों में राफेल वायुसेना का हिस्सा होगा: पीएम मोदी

2- ये उत्तराखंड वीरों की भूमि है, इस भूमि पर देश के चौकीदार को आशीर्वाद देने के लिए इतने सारे चौकीदार एक साथ निकल पड़े हैं: पीएम

3- जिस उत्तराखंड का सपना हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था। वो आज साकार होता दिख रहा हैं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

4- जिस प्रकार देश के अलग अलग हिस्से से यहां आकर लोगों ने, यहां के लोगों के साथ मिलकर काम किया है वो एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता है। ऐसे ही एकजुट होकर हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं: प्रधानमंत्री मोदी

5- याद कीजिये घोटालों की वजह से उत्तराखंड की क्या पहचान हो गई थी। कभी खनन घोटाला कभी आबकारी घोटाला ये कांग्रेस कल्चर की निशानी हैं: प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी

6- पयालन उत्तराखंड की सबसे कड़वी सच्चाई है। इसके कोई नकार नहीं सकता है. यहां के नौजवानों को पलायन करने के लिए मजबूर किसने किया था? घोटालों की वजह से उत्तराखंड की छवि खराब हो गई थी। कांग्रेस के कल्चर ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया था: पीएम मोदी

7- जब आपने इस चौकीदार को अवसर दिया, तो मैंने उत्तराखंड के कोने-कोने तक विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन शुरुआती तीन सालों में यहां की कांग्रेस सरकार ने मेरे प्रयासों पर अड़ंगा लगाने के हर प्रयास किये: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

8-देश की सेना हथियार मांगती थी, आधुनिक राइफल मांगती थी, बुलेट प्रूफ जैकेट मांगती थी, वन रैंक वन पेंशन मांगती थी, पर मिलता कुछ नहीं था।
उल्टा वो लोग सेनाध्यक्ष पर ही मुकदमा करना चाहते थे, अफवाह फैला दी कि सेना से तख्तापलट की तैयारी हो रही है: पीएम मोदी

9- उत्तराखंड भारत की सुंदर परिभाषा जैसा है। यहां गंगा है, यमुना है। भागीरथी से संगम को आतुर अलकनंदा है, पंचकेदार है और बद्री-केदार मिलाएं तो चार धाम बनते हैं, मैं इनमें पांचवा धाम जोड़ता हूं-सैनिक धाम: पीएम मोदी

10- पाकिस्तान का हीरो बनने की चाहत में भारत विरोधी बयान देने वालों को क्या देश की जनता माफ़ करेगी? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)