Saturday , November 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / Technocrats TIT Group में TCS द्वारा प्लेसमेंट ओरिएंटेड सेमीनार का

Technocrats TIT Group में TCS द्वारा प्लेसमेंट ओरिएंटेड सेमीनार का

आम सभा, भोपाल : आयोजन Technocrats TIT Group में विगत दिवस देश की प्रतिष्ठित साफ्टवेयर कम्पनी TCS द्वारा 2020 बैच के लिए छात्रों के लिए प्लेसमेंट ओरिएंटेड सेंमीनार का आयोजन किया गया। TCS के मध्य एवं पश्चिम भारत के Academic Relationship Manager श्री गौरव घेलानी ने अतिंम वर्ष के छात्रों को प्लेसमेंट से संबधित जानकारी प्रदान की।

इस Interactive Session के दौरान उन्होने रिज्युम तैयार करने के बारे में महत्वपूर्ण दिशा निर्देशो के बारे में चर्चा की जिसमें एच.आर. इन्टरव्यू के बारे में कुछ सुझााव दिए गए और छात्रों को TATA Group के बारे में अवगत कराया एवं वर्तमान में TCS जिस नवीनतम तकनीक पर काम कर रहा है उस पर विस्तृत चर्चा की। इस Interactive Session से छात्रो को प्लेसमेंट के दौरान होने वाली परेशानियों पर भी चर्चा की गई जिसे श्री गौरव घेलानी ने छात्रों को विस्तृत तौर पर समझाया। छात्रों ने प्रश्नो के द्वारा TCS कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं अपनी जिज्ञासाओं को पूर्ण किया।

छात्रों के तकनीकी ज्ञान एवं प्लेसमेंट में चयन के लिए टेक्नोक्रेट्स समूह ने Innovation Center की लैब की स्थापना की है जिसमें Oracle Academy, AWS, Redhat Academy, BOSCH, Dassault Systems, Google G Suite, Texas Instruments, Mitsubishi, Bentley आदि छात्रों के तकनीकी ज्ञान के लिए खोले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)