आम सभा, भोपाल : दिनांक 2 दिसम्बर से 7 दिसम्बर 2019 को कुचीग मलेशिया में आयोजित एशियन मास्टर एथलेटिक चेम्पियनशीप में म.प्र. के सचिव एवं मार्टस एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेण्ट पी.के. रोम्युशूल को भारतीय दल का टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर स्टेट मार्टर ऐथलेटिक एसोसियेशन के अध्यक्ष मुम्ताज खान, एन.एस. सेनी, अशोक धन्यवाद, नागेश राव. जे.पी. वैद्यय, दिनेश सिह ठाकुर आदि ने बधाई एवं शुभकामना दी।