Thursday , October 30 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / ग्रेसिम इंडस्ट्रीज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चरणबद्ध किये गए कार्य

ग्रेसिम इंडस्ट्रीज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चरणबद्ध किये गए कार्य

आम सभा, नागदा। ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड नागदा के इकाई प्रमुख श्री के० सुरेश जी के मार्गदर्शन एवं मानव संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह रघुवंशी जी की देखरेख में संचालित कारपोरेट सामाजिक उत्तर दायित्व (सीएसआर) के तहत ग्रासिम उद्योग द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के क्षेत्र में प्रभावी नियंत्रण के लिए नागदा शहर एवं 25 ग्रामों में जन जागरूकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

प्रथम चरण में उद्योग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण से बचाव के लिए मार्गदर्शन पोस्टरों को लगवाया गया तथा साउंड सिस्टम के माध्यम से जनसामान्य को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार किया गया साथ ही संक्रमण के बचाव की जानकारी के पचे छपवा कर वितरित किये गए ।

दूसरे चरण में करोना से बचाव के लिए अनुविभागीय अधिकारी आर पी वर्मा के निर्देशानुसार नागदा शहर एवं 25 ग्रामों को सेनीटाइज करने के सिए कैल्सियम हाइपो का छिड़काव किया गया। तृतीय चरण में 25 गांव में ग्रामीण जनों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी प्रदान करते हुए 10000 मास्क का वितरण किया गया साथ ही मास्क के उपयोग के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई ।

चतुर्थ चरण में प्रशासन के अनुसार लॉक -डाउन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 25 ग्रामों में 600 गरीब परिवारों को राशन एवं आवश्यक सामग्री किट प्रदान की जा रही है इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित सभी ग्रामों की पंचायतों से प्राप्त ग्राम में निवासित परिवारों एवं अत्यंत गरीब परिवारों की सूची के आधार पर यह किट प्रदान की जा रही है ताकि लॉक डाउन से प्रभावित गरीब लोग अपने घरों में रहकर अपना जीवन यापन कर सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)