– आरोपी नदीम उर्फ जिन्सी से 01 देशी पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस तथा आरोपी राजिक अली से 01 देशी पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस कीमती करीबन 52000/- रूपये की मषरूका को बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया।
– दोनो आरोपी अवैध हथियार पिस्टल व जिन्दा कारतूस की खरीद फरोक्त करने के उद्देश्य से आये थे।
आम सभा, भोपाल : थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम संपत्ति संबंधी अपराधियों की तलाश में इलाका भ्रमण में था कि देवकी नगर पेट्रोलपंप के पास एक विश्वसनीय मुखबिर ने रूबरू होकर सूचना दिया कि दो व्यक्ति पीजीबीटी काॅलेज के ग्राउन्ड में खडे है तथा अपने पास हथियार रखे हुए है यदि उन्हे समय पर नही पकडा गया तो वह किसी वारदात को अंजाम दे सकते है या पहंुच से दूर जा सकते है।
मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पीजीबीटी काॅलेज ग्राउन्ड पहुचकर दीवार की आड में छुपकर देखा कि तो बताये हुलिये के दो लडके पेड के नीचे आपस में बातचीत करते दिखे जिनकी घेराबंदी की गई तो दोनो संदेहियों ने भागने का प्रयास किया जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया। तो दोनो संदेहियों से नाम पूछा तो अपना नाम 1. नदीम उर्फ जिन्सी निवासी जहांगीराबाद भोपाल तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 2. राजिक अली निवासी काजीकेम्प हनुमानगंज भोपाल का होना बताया।
दोनो आरोपियों को सूचना से अवगत कराते हुए नदीम उर्फ जिन्सी की तलाषी ली गई तो उसके कमर में बाये तरफ एक देशी पिस्टल मिली पिस्टल में लगी मेग्जीन को निकालकर चेक किया तो उसमें दो जिन्दा कारतूस लगे मिले तथा दूसरे व्यक्ति राजिक अली की तलाषी ली गई तो उसके कमर में बाये तरफ एक देशी पिस्टल मिली पिस्टल में लगी मेग्जीन को निकालकर चेक किया तो उसमें दो जिन्दा कारतूस लगे मिले दोनो संदेहियों से पिस्टल व कारतूस के संबंध में वैध कागजात मांगे गये जिन्होने नहीं होना बताया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से दोनो आरोपीगणों को उक्त प्रकरण में विधिवत् गिरफतार किया गया। आरोपियो से अवैध हथियार देषी पिस्टल व जिन्दा कारतूस के संबंध में पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी
1. नदीम उर्फ जिन्सी पिता महफूज खान उम्र 24 साल निवासी म.न. 1 फायर ब्रिगेड क्वाटर्स बोगदापुल जिन्सी थाना जहांगीराबाद भोपाल 10 वी थाना तलैया में हत्या का प्रयास व थाना जहांगीराबाद में चोरी के कई अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।
2. राजिक अली पिता इद्रिस अली उम्र 19 साल निवासी म.न. 61 गली नंबर 3 घनघौर बावडी काजीकेम्प थाना
हनुमानगंज भोपाल 07 वी आपराधिक रिकार्ड सर्च किया जा रहा है।