
(कुलदीप सक्सेना)
आम सभा, छतरपुर।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारी को फरार वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाश एवं जिला बदर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना नौगांव पुलिस द्वारा वर्ष 2014 के आर्म्स एक्ट के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी आरोपी हरिशंकर विश्वकर्मा पिता बाबूलाल विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम लुगासी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पेशी पर उपस्थित नही होने पर माननीय न्यायालय नौगांव द्वारा वर्ष 2017 में स्थाई वारंट जारी किया गया था । पुलिस द्वारा वारंटी की तलाश पतारसी हेतु मुखबिर लगाये गये। 26.04.2024 को मतदान दिवस के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी मतदान कर करने के पश्चात अपने गांव से बाहर जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर वारंट तामीली हेतु वारंटी की निगरानी कर वारंटी को मतदान करने के बाद गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर वारंट तामील किया गया है।
*उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महत्वपूर्ण भूमिकाः-* निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि बलराम सिहं यादव चौकी प्रभारी लुगासी, प्रआर हरिशंकर नायक, आरक्षक प्रहालाद पटेल, धर्मेन्द्र, सोनू सिंह यादव, जितेन्द्र अहिरवार।
Dainik Aam Sabha