हरिओम त्यागी
ग्वालियर : संभाग के किसी भी जिले में नकली खाद, बीज और उर्वरक का विक्रय नहीं होना चाहिए। नकली खाद, बीज विक्रेताओं के विरूद्ध कलेक्टर अपने अपने जिलों में सख्त कार्यवाही करें।
संभागीय आयुक्त बी.एम. शर्मा ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया कि जिले में किसानों को नकली खाद, बीज का विक्रय नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाये। नकली खाद, बीज विक्रेताओं की संघन जाँच कराई जाए तथा पकडे जाने पर विक्रेता का लाइसेंस निरस्त करें तथा उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।
संभागीय आयुक्त श्री बी.एम. शर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर अपने अपने जिलों में कृषि विभाग के माध्यम से दल गठित कर किसानों को विक्रय किये जा रहे खाद, बीज की निरंतर जाँच करायें। इसके साथ ही जिले के सभी विक्रेताओं को भी सख्त हिदायत दे कि किसानों को विक्रय किये जा रहे खाद, बीज में किसी प्रकार की गडबडी न करें।