आम सभा, भोपाल : चालबाज चीन के युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के शहीदों को बरसते पानी में टॉर्च जलाकर उनकी शहादत को नमन कर श्रद्धांजलि दी. भाजपा युवा मोर्चा गुरुनानक मंडल के तत्वाधान में मिलिट्री गेट पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने चीन की छद्म युद्ध नीति का कडे शब्दों में विरोध करते हुए हर स्तर पर विरोध करने का उपस्थित जनों से आवाहन किया वरिष्ठ पदाधिकारी भगवानदास ढालिया ने युद्ध को उकसाने का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने का भी आग्रह किया.
इस अवसर पर चानु अग्रवाल, हेमराज निषाद, यतेंद्र मकवाना, अभिषेक ठाकुर, विष्णु सिंह राजपूत सहित भारी संख्या में उपस्थित जनों ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के छायाचित्र भी जलाएं.