जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में करीब 5 करोड़ रुपए की धान गायब हो गई है। इस बड़ी गड़बड़ी के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। 5 सोसायटी के 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
दरअसल, विभिन्न वेयर हाउस ने कई किसानों से धान खरीदी की थी। लेकिन जब इसका तौल किया गया तो करीब 2268 मीट्रिक टन धान गायब थी ,जिसके कीमत लगभग 5.21 करोड़ रुपए थी। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 5 सोसायटी के 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
इन सोसायटी से जुड़े लोगों पर हुई FIR
सेवा सहकारी समिति पनागर की नर्मदा एग्रो
सेवा सहकारी समिति मझौली के माँ वेयर हाउस
सेवा सहकारी समिति मझौली के जय भवानी वेयर हाउस
सेवा सहकारी समिति कटंगी के गुरुजी वेयर हाउस
सेवा सहकारी समिति महाराजपुर के शुभी एग्रो वेयर हाउस
गौरतलब है कि हाल ही में जबलपुर में सोसायटी से करीब 7 हजार मीट्रिक टन धान गायब हुई थी। जिसके बाद कलेक्टर ने जांच का आदेश देते हुए सहकारी समितियों का 23 करोड़ रुपए का भुगतान रोक दिया था और मामले की जांच के आदेश दिए थे।