Thursday , October 30 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / छत्तीसगढ़-सूरजपुर के केंद्र में आज से बंद होगी धान खरीदी, समिति प्रबंधक ने उठाव में देरी को बताया मुख्य वजह

छत्तीसगढ़-सूरजपुर के केंद्र में आज से बंद होगी धान खरीदी, समिति प्रबंधक ने उठाव में देरी को बताया मुख्य वजह

सूरजपुर।

छत्तीसगढ़ में सरकार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कर रही है. इस बीच उमेश्वरपुर धान खरीदी केंद्र में आज धान खरीदी बंद हो सकती है. समिति प्रबंधन ने जिला विपणन अधिकारी को पत्र लिखकर धान खरीदी बंद किए जाने का कारण बताया है.

दरअसल, अबतक कुल 38783.20 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. वहीं केवलं 1520 क्विंटल धान का उठाव हो सका है. कुछ धान डेनेज का स्टेक बनाकर रखा गया है. समिति का बफर लिमिट 1400 क्विंटल ही है. जहां सभी धान रखने के स्टेक फुल हो चुके हैं. समिति में जगह का अभाव होने के चलते आगे की खरीदी कर पाना संभव नहीं है. अधिकारी से धान उठाव की व्यवस्था करने की मांग की गई है. जिससे आगे धान खरीदी सुचारु रूप से की जा सके. इस संबंध में अधिकारियों को लिखा एक पत्र भी सामने आया है, जिसमें अपनी समस्या बताई गई है.