Wednesday , December 17 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / तेज हार्न अंधी रफ्तार से दौड़ते ओवरलोड रेत से भरे डंपर वड़े हादसे का इंतजार श्रीराम सेन

तेज हार्न अंधी रफ्तार से दौड़ते ओवरलोड रेत से भरे डंपर वड़े हादसे का इंतजार श्रीराम सेन

* थाने के सामने से बेधडक़ निकल रहे हैं ओवरलोड रेत के वाहन

* प्रशासन नही कर पा रहा कार्यवाही, नगर मुख्य मार्गों से डंपरएचैकिंग के नाम पर खानापूर्ति की जाती है

(उमेश चौबे)

आम सभा,सिलवानी।

अंधी रफ्तार से दौड़ते रेत से भरे ओवरलोड वाहन कभी भी हादसे का कारण बन सकते है। लेकिन स्थानीय एवं जिला प्रशासन कार्रवाई करने से डरते जिसके चलते डंपर चालकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। दिन व रात के समय अनेको की संख्या में रेत से भरे वाहन बेरोकटोक नगर की सडको से गुजरते है। जानकारी के अनुसार नर्मदा नदी स्थित रेत खदान बौरास संसारखेड़ा केतोघान आदि नर्मदा तट से रेत खदानों से ओवरलोड रेत भरकर अनेकों की संख्या में डंपर, ट्रक नगर के मध्य से निकले स्टेट हाईवे 44 व 15 से दिन के उजाले व रात के अंधेरे में गुजरते हैं। नगर की सीमा में प्रवेश करते ही चालक डंपर की गति बढ़ा लेते है। अंधी रफ्तार से गुजरते यह रेत भरे वाहन कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं। नर्मदा नदी स्थित रेत खदानो से प्रतिदिन अनेको रेत से भरे डंपर नगर के बजरंग चौराहा से गुजरते हैं। अंधी रफ्तार से गुजरने वाले इन वाहनों से पूर्व में अनेको हादसे भी हो चुके है। मोटरसाइकिल चालकों की आंख मेंरेत सेभर जातीं हैं और वह गिर जाते हैं। भरे वाहन सिलवानी से होते हुए सागर, विदिशा, अशोकनगर, गैरतगंज, राहतगढ़, आदि स्थानों के लिए जाते हैं। रेत से भरे वाहन तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों के सामने से गुजरते है। लेकिन अधिकारियों के द्वारा कभी भी कार्यवाही नही की जाती है।

नगर का व्यस्ततम बजरंग चौराहा से ही रेत से भरे वाहन अंधी रफ्तार से दौड़ते हुए गुजरते है। यह चौराहा पर सुबह से रात तक भारी ट्राफिक रहता है। सडक़ किनारे लगते ठेले व दुकानदारी के द्वारा सडक़ के दोनो तरफ दुकानो के सामने 10 से 15 फिट तक सामान रख लिए जाने से चौराहा से निकली स्टेट हाईवे की सडक़ मात्र 15 से 20 फिट की ही बचती है। हालांकि अधिकारी क्षमता से अधिक रेत भर कर अंधी रफ्तार से दौड़ते वाहनो की जांच कर कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाते है। लेकिन कार्यवाही नहीं की जाती है। लगता है प्रशासन भी गंभीर हादसे का इंतजार कर रहा है।
रेत से भरी ट्राली पर कार्यवाही होती है लेकिन स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी रेत से भरे ओवर लोड वाहनों पर कार्रवाही करने का साहस नहीं कर पाते हैं बल्कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए रेत भर कर नगर में आने वाली ट्रालियों पर कार्रवाही कर अपनी ही पीट थपथपाते है। बगैर रायल्टी के ओवर लोड रेल भर कर नियमों का खुला मखौल उड़ाते हुए अंधी रफ्तार से दौडऩे वाले यह वाहन दबंग व प्रभावशाली लोगों के होना बताए जा रहे है जिसके चलते प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी उन पर कार्रवाही करने अक्षम साबित हो रहे हैं।
खनिज विभाग के अधिकारी नही करते कार्यवाही प्रति दिन विभिन्न रेत खदान से ओवरलोड रेत भरकर नगर की सडक़ो से अनेको की संख्या में निकलने वाले डंपरो तथा ट्रकों के पास रेत की रायल्टी नही होना बताया जा रहा है। लेकिन कार्यवाही के अभाव में रेत का अवैध परिवहन धडल्ले से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)