– चीन का पुतला दहन किया
आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी। चीनी सेना द्वारा हिंदुस्तान के सैनिकों पर हुई बर्बरता को देखते हुए चंदेरी के सभी युवाओं ने चीनी सामान के दुष्परिणाम बताते हुए सभी नगर वासियों को चीनी माल को बहिष्कार करने का संदेश दिया एवं पुतला दहन किया। इस पुतला दहन में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और युवाओं में चीन के खिलाफ भारी रोष देखा गया।
युवाओं की टीम में रामपाल लोधी, अर्पित जैन, अभिनव श्रीवास्त, प्रदीप शर्मा, कुणाल कदम, कुलदीप बाजपेई, आदित्य तिवारी( बिट्टू), कृष्णा ठाकुर, काकू लाल रैकवार, युवराज सिंगर, राहुल शर्मा, अविरल राज, मनीष मोंटी, देशराज, अभिषेक, रुपेश, नीलेश राठौर, ओवैस दरबार, ओवैस पठान, शानू पठान, सुनील पटेल, संजू सेन एवं सभी युवा साथी चाइनीज माल ना खरीदने का संकल्प लिया।