नई दिल्ली : जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में नए छात्रों के स्वागत और परिचय के उद्देशय से गुरुवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान ”डिज़ाइन करियर- एक शानदार भविष्य “ विषय पर पैनल के साथ चर्चा की गयी। जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की निदेशक सुश्री अक्षरा दलाल ने इस पैनल का संचालन किया जिसमे मीडिया, फैशन इंडस्ट्री और डिज़ाइनिंग के क्षेत्र के दिग्गजो ने हिस्सा लिया। इस पैनल का हिस्सा जमाल शेख, राष्ट्रीय संपादक, एचटी ब्रंच, दिग्गज डिजाइनर पायल जैन; और डिजाइन कंसोर्टियम के डिजाइनर और प्रिंसिपल आर्किटेक्ट नीलांजन भोवाल बनें। क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्रों को फैशन इंडस्ट्री और कैरियर की संभावनाओं के बारे में एक झलक दी, और खुद के कैरियर से जुडी अपनी व्यक्तिगत यात्रा के बारे में भी बताया।
जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की कार्यकारी निदेशक सुश्री रूपल दलाल ने कहा, “हम अपने जेडी परिवार में छात्रों के नए बैच का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और उन्हें अच्छे अनुभवों के द्वारा सिखाने के लिए तत्पर हैं। हमने डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में प्रख्यात हस्तियों से खास पाठ्यक्रम तैयार करवाया हैं, जो डिज़ाइन इंडस्ट्री में सही अवसर और मार्गदर्शन प्रदान करेगा। हम अपने महत्वाकांक्षी डिजाइनरों को सफल और समृद्ध कैरियर की शुभकामनाएं देते हैं।“
दिन भर चलने वाले इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन नए छात्रों को संस्थान, उसके नियम कायदे, शैक्षणिक-कैलेंडर , प्रोफेसर और संस्थान में मौजूद सुविधाओं से परिचित कराने के लिए किया गया था। नए छात्रों को विभिन्न विभागों और उनमे मौजूद बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी बताया गया।
जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के बारे में: जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, जेडी इमेज प्रमोशन लिमिटेड का एक भाग हैं, जिसे 1988 में स्थापित किया गया था, ताकि भविष्य के डिजाइनरों और प्रोफेशनल्स तैयार किये जा सकें जो फैशन की दुनिया में सकारात्मक बदलाव ला सकें। इन वर्षों में फैशन इंडस्ट्री ने नए फैशन, इंटीरियर डिज़ाइन और आभूषणों के डिज़ाइन में गुणवत्ता के लिए जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी द्वारा तैयार किये गए प्रोफेशनल्स के तरफ ध्यान दिया है। यह संस्थान आज 30,000 से अधिक डिजाइन प्रोफेशनल्स का अल्मा-मेटर है, जो या तो दुनिया भर के चुनिंदा ब्रांड्स में कार्यरत है या फैशन इंडस्ट्री में एक स्थापित नाम हैं।