
आम सभा, भोपाल : जवाहर बाल भवन में बुधवार को गृहविज्ञान में बच्चों के लिये शीट पर कपडे़ से फाइल कवर बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी श्रीमती निशा शर्मा ने बच्चों को बचे हुये कपड़ों की कतरन और टुकड़ों का उपयोग कर शीट पर कपड़े से फाइल कवर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
Dainik Aam Sabha