Saturday , November 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / TECHNOCRATS TIT GROUP में हुआ VIRTUSA का कैम्पस ड्राइव का आयोजन

TECHNOCRATS TIT GROUP में हुआ VIRTUSA का कैम्पस ड्राइव का आयोजन

आम सभा, भोपाल : देश की प्रतिष्ठित साफ्टवेयर कम्पनी VIRTUSA द्वारा टीआईटी ग्रुप में 2019 बैच के लिए स्टेट लेबल प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन हुआ। VIRTUSA द्वारा भोपाल में पहली बार स्टेट लेबल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजन किया गया। इस कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया में टीआईटी समूह के बी.ई (EC,CS,IT,EX) ब्रांच के 510 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम कंपनी । प्रतिनिधियों ने पी.पी.टी. के माध्यम से कम्पनी के बारे में बताया गया। कैम्पस प्रक्रिया के प्रोग्रामिंग टेस्ट में 56 छात्र चयनित हुए तत्पष्चात टेक्निकल एवं एच.आर. इन्टरव्यू द्वारा 28 छात्रों का चयन 3.5 लाख के पैकेज पर किया गया।

इसके अलावा इस वर्ष HP, SAMSUNG, TCS, INFOSYS, WIPRO, MPHASIS, VIRTUSA, HCL, HEXAWARE, CAPGEMINI, TATA MOTERS, TATA HITACHI, ASHOK LEYLAND, ADANI GAS, VOLTAS, SANY, KYB CONMET, TEREX FINLAY जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों का कैम्पस टीआईटी में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों का चयन हुआ है। टीआईटी में छात्रों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहता है साथ ही विगत वर्षों में अन्तराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त अनेक कंपनियों में छात्रों का प्लेसमेन्ट हुआ है। इस अवसर पर कैम्पस में चयनित छात्र छात्राओं को टीआईटी समूह के मैनेजमेंट एवं प्लेसमेंट संचालक ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)