भोपाल। स्कूल भ्रमण छात्रों को एक्टिव लर्निंग एवं उन्हे प्रेरित करने के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रभावी साधन है। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा समन्वय क्लब के तत्वधान में सेवा एक्टिविटी के तहत माध्यमिक कक्षा के छात्रो को को बेरखेड़ी गांव में ले जाया गया। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को इस तरह के धर्मार्थ कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना था ताकि वे जरूरतमंदों को लाभान्वित कर सकें और इस प्रकार उनकी परोपकारिता और सहानुभूति की भावना का पोषण हो सके। छात्रों ने स्वच्छता और पानी बचाओ का संदेश देते हुए एक नुक्कड़ नाटक और नृत्य का आयोजन किया। साथ ही गाँव के स्कूल के छात्रो एवं रहवासीओ के लिए उपयोगी चीजों का वितरण भी किया।
आईईएस पब्लिक स्कूल की डाइरेक्टर प्रोफ ;श्रीमतिद्ध मनीषा कवाथेकर ने बताया के जीवन देना और प्राप्त करना जीवन का सार है और जैसे ही हम कुछ प्राप्त करने में खुशी का अनुभव करते हैंए वैसे ही हमें देने की आदत को अवशोषित करना चाहिए। स्कूल द्वारा कई विसिट का आयोजन किया जाता है जो उनके लिए काफी शिक्षाप्रद रहती है परंतु यह विसिट छात्रो के लिए काफी मोटिवेश्नल रही।
Dainik Aam Sabha